शॉर्ट सर्किट से लगी आग, तीन घर जलकर राख
बनमनखी के पिपरा पंचायत में गुरुवार रात शॉर्ट सर्किट से दो भाइयों के तीन घर जलकर राख हो गए। आग से एक बकरी की मौत और एक गाय झुलस गई। कपिटन मंडल की पत्नी रीता देवी भी झुलस गईं। नुकसान लगभग चार लाख रुपये...

बनमनखी, संवाद सूत्र। अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत पिपरा पंचायत के वार्ड तीन में गुरुवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से दो सगे भाइयों के तीन घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। आग लगने का कारण बिजली शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस घटना में एक बकरी की मौत हो गई और एक गाय झुलस गई।वहीं घटना में मवेशी को बचाने के दौरान कपिटन मंडल की पत्नी रीता देवी बुरी तरह झुलस गईं। उन्हें इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पीड़ित परिवार शिवनंदन मंडल और कपिटन मंडल ने अंचलाधिकारी को दिए गए आवेदन में बताया कि इस अग्निकांड में करीब चार लाख रुपये मूल्य की संपत्ति नष्ट हो गई है।
अंचलाधिकारी अजय कुमार रंजन ने बताया कि घटना की जांच के लिए संबंधित क्षेत्र के राजस्व कर्मचारी को निर्देशित किया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधानों के तहत मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने के समय अफरातफरी का माहौल बन गया था। वहीं स्थानीय लोगों ने आगलगी की घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दिया घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में दमकल कर्मी घटना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




