अब सात जिलों में 10 से भारी बारिश का पूर्वानुमान
पूर्णिया और कोसी प्रमंडल के 7 जिलों में 10 अगस्त से लेकर 12 अगस्त तक भारी वर्षा का पूर्वानुमान जारी किया गया है। मानसून ट्रफ लाइन भी सक्रिय है तो झारखंड के आसपास साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी तेज हो गया है।
पूर्णिया। पूर्णिया और कोसी प्रमंडल के 7 जिलों में 10 अगस्त से लेकर 12 अगस्त तक भारी वर्षा का पूर्वानुमान जारी किया गया है। मानसून ट्रफ लाइन भी सक्रिय है तो झारखंड के आसपास साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी तेज हो गया है। हालांकि 9 अगस्त को सिर्फ बूंदाबांदी दिखाए गए हैं। पूर्वानुमान इंडेक्स के अनुसार 13 अगस्त से फिर मानसून कमजोर हो जाएगा। अगले 24 घंटे में भी पूर्णिया में हल्की सी मध्यम वर्षा के आसार बताए गए हैं। उधर पटना मौसम विभाग से जारी बुलेटिन के अनुसार मानसून सक्रिय है। अगले 24 घंटे के दौरान पूर्णिया, अररिया और किशनगंज में भारी वर्षा के आसार बताए गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान कोसी प्रमंडल के मधेपुरा जिला अंतर्गत पुरैनी में 66 एमएम और चौसा में 60 एमएम तथा पूर्णिया में 2.1 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।