जनता दरबार में दर्जन भर मामले की सुनवाई
केनगर एक संवाददाता शनिवार को भू विवाद एवं अन्य समस्या के समाधान को लेकर...

जनता दरबार में दर्जन भर मामले की सुनवाई
केनगर एक संवाददाता
शनिवार को भू विवाद एवं अन्य समस्या के समाधान को लेकर चम्पानगर ओपी प्रांगण में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अंचल निरीक्षक राधा मोहन झा व ओपी पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार ने की।अंचल निरीक्षक सह राजस्व कर्मचारी राधा मोहन झा ने बताया कि पूर्व के एक लंबित सहित कुल 12 मामलों में से 10 मामलों की सुनवाई कर निष्पादन किया गया। बचे हुए शेष मामले की सुनवाई एवं निष्पादन अगले शनिवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में कर दिया जाएगा। जनता दरबार में वादी व प्रतिवादी पक्ष के दर्जनों सहयोगी शामिल हुए। भीड़ पर शांति माहौल बनाए रखने में प्रभारी ओपी अध्यक्ष नजमुल हसन शशस्त्र पुलिस बलों द्वारा नेतृत्व करते रहे। ओपी पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार ने उपस्थित वादी एवं प्रतिवादी को निर्देश दिया कि हुए फैसले के विरुद्ध कोई पक्ष किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न नहीं करेंगे। फैसले के विरुद्ध शांति भंग करने की शिकायत मिलने पर एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी।
फोटो- 4 केनगर थाने में मामले की सुनवाई करते अधिकारी।