प्रभु यीशु के बताए मार्ग पर चलने का दिया संदेश
-धूमधाम से मनाया क्रिसमस : -शहर के अलग-अलग चर्च में मना क्रिसमस -चर्च किनारे सजी दुकानें, लोगों की भीड़ उमड़ी -फोटो- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।शहर के अलग अलग जगहों पर स्थित चर्च में बुधवार को हैप्पी क्रिसमस डे मनाया गया। इस मौके पर कलाभवन रोड स्थित कैथोलिक चर्च को पूरे भव्य रूप में सजाया गया था। इसी तरह से गिरजा चौक स्थित चर्च को भी पूरी तरह से रौशनी से जगमग रहा। क्रिसमस को लेकर दोनों जगहों पर परिसर में आर्कषक सजावट की गई थी। इस सजावट को देखने के लिए लोगों की खुब भीड़ रही। क्रिसमस को लेकर कलाभवन रोड और गिरजा चौक चर्च में लोग बड़ी संख्या में पहुंचे और क्रिसमस मनाया। इससे इन दोनों जगहों पर मेले जैसा नजारा दिख रहा था। सुबह होने के साथ लोग चर्च की तरफ बढ़ने लगे थे। देखते देखते हुए कलाभवन रोड स्थित कैथोलिक चर्च में हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। बच्चे युवा और महिलाओं की खूब भीड़ जमी रही। पूरा दृश्य मेला जैसा दिख रहा था। सैकड़ों दुकानें चर्च के बाहर सड़क किनारे सजी हुई थी। यहां खाने पीने की चीजों से लेकर कई सामग्री की दुकानें लगी हुई थी। मौके पर चर्च के फादर की ओर से प्रभु यीशु के बताये मार्ग पर चलने का संदेश दिए गए। इस अवसर पर शहर में भी गिफ्ट, केक व मिठाई आदि के साथ- साथ शांता क्लॉज के ड्रेस की खरीददारी के लिए भीड़ रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।