पूर्णिया में कलस्टर निर्माण को लेकर समूह का गठन
जिला औद्योगिक नवप्रवर्तन योजना अंतर्गत पांच कलस्टरों के निर्माण को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है। कलस्टर के लिए समूह का गठन पूर्ण कर लिया गया है। इसके निबंधन का कार्य भी किया जा रहा है। धमदाहा में बनाना...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाThu, 23 Jul 2020 05:04 PM
ऐप पर पढ़ें
जिला औद्योगिक नवप्रवर्तन योजना अंतर्गत पांच कलस्टरों के निर्माण को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है। कलस्टर के लिए समूह का गठन पूर्ण कर लिया गया है। इसके निबंधन का कार्य भी किया जा रहा है। धमदाहा में बनाना फायबर, डगरूआ व जलालगढ़ में रेडीमेड गारमेंट भवानीपुर प्रखंड में लकड़ी उपस्कर का कलस्टर बनने वाला है। समूह का गठन कर अध्यक्ष, सचिव समेत अन्य सदस्यों का चयन कर लिया गया है। बैंक खाता भी खोले जा रहे हैं। इस योजना के तहत सैकड़ों की तादाद में लोगों को रोजगार मुहैया होगा।
