अवैध रूप से खनन करने वालों के खिलाफ सरकार सख्त
पूर्णिया | हिन्दुस्तान संवाददाता अवैध रूप से खनन करने वालों के खिलाफ सरकार सख्त...

पूर्णिया | हिन्दुस्तान संवाददाता
अवैध रूप से खनन करने वालों के खिलाफ सरकार सख्त है। ऐसे लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जा रहा है। जहां अवैध खनन हो रहा है या जो अवैध कारोबार करते थे, उनके खिलाफ जब्ती, धड़-पकड़कर जेल में डालने का काम हो रहा है। इससे जो भी लोग बालू के अवैध खनन में लगे हुए थे, उनका मनोबल टूटा है। यह बातें बिहार के खनन एवं भूतत्व मंत्री जनक राम ने गुरुवार को स्थानीय सर्किट हॉउस में पूर्णिया आगमन पर आयोजित
प्रेस कान्फ्रेंस में बोल रहे थे। वे पीएम मोदी के जन्म दिन को लेकर कार्यक्रम के बावत जिलों का भ्रमण कर रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्णिया आए
थे। उन्होंने पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि स्थानीय स्तर पर भी यदि निर्धारित दर से अधिक दर पर भी बालू या फिर अन्य सामग्री की कहीं मूल्य ज्यादा लिया जाता है। इसकी शिकायत होती है तो वैसे लोगों पर भी कारवाई की जायगी। मंत्री ने कहा कि पूर्णिया जिले में भी अवैध रूप से मिट्टी और नदी से बालू का खनन करने की शिकायत मिलने की दिशा में जिले के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है। मंत्री ने मौके पर मोदी और नीतीश कुमार के सरकार के बेहतर कार्य का बखान किया। उन्होंने कहा कि कहा कि मोदी सरकार से पूर्व की सरकार में अपराधी, माफियाओं को संरक्षण दिया जाता था। उसी का परिणाम जनता भुगत रही है। अब पीएम मोदी और बिहार सीएम नीतीश कुमार की सरकार में यह सब बदल रहा है। केन्द्र से लेकर राज्य सरकार तक काफी संवेदनशील रूप में काम कर रहे हैं। दलित, महादलित व पिछड़ा अतिपिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए केन्द्र से लेकर बिहार सरकार तक काम कर रहीं हैं। समाज के सभी वर्गों के लोग सरकार के सकारात्मक कार्यो अच्छा महसूस कर रहे हैं। सदर विधायक विजय खेमका, भाजपा के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार, परितोष भारती मौजूद थे।
