ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियामुख्य सड़क से भी नहीं उठ रहा कचरा, लोग परेशान

मुख्य सड़क से भी नहीं उठ रहा कचरा, लोग परेशान

पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता पिछले कुछ दिनों से शहर में कचरा उठाव की व्यवस्था चरमरा...

मुख्य सड़क से भी नहीं उठ रहा कचरा, लोग परेशान
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाMon, 26 Jul 2021 04:40 AM
ऐप पर पढ़ें

पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता

पिछले कुछ दिनों से शहर में कचरा उठाव की व्यवस्था चरमरा गई है। जिन जगहों से हर दिन कचरा उठना चाहिए वहां से वहां से हफ्तों कचरा नहीं उठाया जाता है। इसके कारण कचरे से बदबू आने लगती है और आते जाते लोग परेशान होते रहते हैं। वार्ड नंबर 21 के खजांची झंडा चौक से दुर्गा मंदिर बाड़ी हाट तक जाने के मुख्य रास्ते में सड़क किनारे पांच ऐसी जगहें हैं जहां पर कचरा पड़ा हुआ है। एक सप्ताह से ज्यादा वक्त निकल गया कोई कचरे को उठाने नहीं आया है। दुर्गा मंदिर से लक्ष्मी मंदिर तक और नया टोला वाली सड़क जो खीरू चौक तक जाती है के रास्ते में भी कई जगहों पर हफ्तों से कचरा पड़ा हुआ है। मोहल्ले के रहने वाले भोलू तारा कहते हैं कि अब कचरा सड़ने लगा है। उससे उठने वाली बदबू परेशान करती है। नगर निगम के कचरा उठाने का सिस्टम बिल्कुल खराब हो गया है। स्थानीय रजनीश कुमार और राकेश कुमार कहते हैं कि बारी हाट मोहल्ला के हर सड़क पर कचरा जमा हो गया है। जिसकी तरफ निगम का ध्यान नहीं जा रहा है। निगम की लापरवाही के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। ये हाल सिर्फ किसी एक मोहल्ले का नहीं है। वार्ड नंबर 24 अमरूद बागान के रहने वाले डॉ. विकास कहते हैं कि उनके मोहल्ले में कई दिनों से कचरा जमा था। उस कचरा को हटाने के लिए उनको नगर आयुक्त से शिकायत करनी पड़ी। माधोपाड़ा के रिजवान मस्जिद रोड में एक ही डस्टबिन था जिसे हटा लिया गया है। इसके कारण सड़क किनारे कचरा पसरा रहता है। इसी रोड में दो और जगहों पर कचरा पसरा रहता है। जिसे हफ्तों हटाया नहीं जाता है।

....शहर की सफाई प्राथमिकता : नगर आयुक्त

नगर आयुक्त जीउत सिंह कहते हैं कि शहर की सफाई पहली प्राथमिकता है। जिनको सफाई को लेकर किसी तरह की परेशानी है वो निगम में शिकायत कर सकते हैं। इस पर फौरन कार्रवाई होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें