टोटो चोरी कर स्क्रैप में बेचने वाला गिरोह पकड़ाया
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। टोटो चोरी कर इसे स्क्रैप में बेचने वाले एक गिरोह का मरंगा पुलिस ने खुलासा किया है।

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। टोटो चोरी कर इसे स्क्रैप में बेचने वाले एक गिरोह का मरंगा पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को कटे हुए एवं समूचे टोटो के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान केनगर के बनभाग निवासी मो एहतशाम एवं रेहान आलम उर्फ गुलाम नबी तथा बीकोठी थाना के सहसौल निवासी मो शहनवाज आलम के रूप में हुई है। मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि मिल्की गांव में मो इबरान के घर चोरी के टोटो के आने की सूचना मिली थी। सूचना पर जब पुलिस ने छापा मारा तो तीन लोग पुलिस के गिरफ्त में आए।
वहां से पुलिस ने एक समूचा टोटो एवं एक कटा हुआ टोटो बरामद किया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि टोटो केनगर थाना क्षेत्र से चुराई गई थी। पुलिस के समक्ष आरोपियों ने खुलासा किया कि चोरी की गई टोटो के पुर्जे- पुर्जे काट कर इसे स्क्रैप के रूप में बेच दिया जाता है एवं बैट्री की अलग से बिक्री होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।