पैसे के लेन देन के विवाद में दोस्तों ने मारी गोली
...फोटो पूर्णिया,हिन्दुस्तान संवाददाता। पैसे के लेनदेन के विवाद को लेकर इंटर के एक छात्र को उसके ही दोस्तों ने गोली मार दी। गोली से घायल छात्र का...
पूर्णिया,हिन्दुस्तान संवाददाता।
पैसे के लेनदेन के विवाद को लेकर इंटर के एक छात्र को उसके ही दोस्तों ने गोली मार दी। गोली से घायल छात्र का इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। घायल छात्र का नाम राहुल कुमार है, जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बैलौरी निवासी सुधीर यादव का पुत्र बताया गया है। घायल को एक गोली उसके दाहिने पैर में लगी है। घटना बुधवार की दोपहर कप्तानपाड़ा से बैलोरी जाने वाली रोड में डॉन बॉस्को स्कूल के पास हुई । बाइक पर सवार तीन दोस्तों ने पीछा कर मारी गोली घायल राहुल ने बताया कि पैसे के लेन-देन को लेकर उसके मित्र रामबाग पिंक सिटी का प्रेम प्रतीक और अन्य दो दोस्तों ने उसकी बाइक बंधक के रूप में रख लिया था। बुधवार को फोन पर बातचीत होने के बाद प्रेम प्रतीक ने उसे अपने घर रामबाग स्थित पिंक सीटी बुलाया। इसके बाद वह अपने एक मित्र रोहित को साथ लेकर उसकी बाइक से पिंक सिटी गया, जहां पर प्रतीक और आने दो मित्र से कहासुनी हो गई। उन लोगों के द्वारा बाइक नहीं दिए जाने के बाद वह घर लौटे लगा। जब वह और रोहित बाइक से कप्तानपाड़ा होते हुए अंदर की रोड से बैलोरी की ओर जाने लगा तभी डॉन बॉस्को स्कूल के पास एक बाइक पर सवार प्रेम प्रतीक समेत तीन दोस्त उसका पीछा कर उसे रोक लिया और उस पर दो गोलियां चलाई, जिसमें एक गोली उसके दाहिने पैर में लगी। घायल ने बताया कि के हाट थाने की पुलिस द्वारा उसका बयान लिया गया है। इस संर्दभ में सदर थानाघ्यक्ष संजय कुमार सिंह ने दोनों आरोपी को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। इधर, मुफ्फसिल थानाघ्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मामले कि सूचना मिली है।
