ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाक्षेत्र का चौमुखी विकास ही मेरा लक्ष्य:बीमा

क्षेत्र का चौमुखी विकास ही मेरा लक्ष्य:बीमा

लगातार प्रयास कर क्षेत्र का चौमुखी विकास कर रही हूं। क्षेत्र का विकास ही मेरा एक मात्र मकसद है। उक्त बाते विधायक बीमा भारती ने छतदार चबूतरे के शिलान्यास कार्यक्रम के मौके पर लोगो को संबोधित करते...

क्षेत्र का चौमुखी विकास ही मेरा लक्ष्य:बीमा
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाTue, 01 Aug 2017 11:19 PM
ऐप पर पढ़ें

लगातार प्रयास कर क्षेत्र का चौमुखी विकास कर रही हूं। क्षेत्र का विकास ही मेरा एक मात्र मकसद है। उक्त बाते विधायक बीमा भारती ने छतदार चबूतरे के शिलान्यास कार्यक्रम के मौके पर लोगो को संबोधित करते हुए कहीं। प्रखंड के डोभा मिलिक पंचायत के ग्वालपाड़ा पश्चिम महादलित टोला मे लगभग साढ़े चार लाख की राशि से विधायक कोष से एक छतदार चबूतरे के निर्माण का शिलान्यास विधायक बीमा भारती ने फीता काट कर किया। शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती भारती ने कहा की सरकार का मुख्य उदेश्य है की महादलित टोले मे विकास की रौशनी दिखे। मुख्यमंत्री लगातार बिहार के विकास के प्रति चिंतित हैं। सात निश्चय के तहत कोई भी घर ऐसा नहीं मिलेगा जहा की विकास की रौशनी नहीं दिखेगी। उन्होंने कहा कि शौचालय के लिए सरकार के तरफ से चिन्हित पंचायतो के वार्ड में सहायता राशि भी दी जा रही है। अगले पांच सालों में कोई ऐसा गांव नहीं मिलेगा जो की खुले में शौचमुक्त न हो। सभा को जदयू नेता अशोक भारती ,जदयू महिला प्रकोष्ट की प्रखंड अध्यक्ष सुलेखा देवी सहित अन्य जदयू नेताओ ने भी संबोधित किया ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें