ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाअमौर मैनापुर में आगलगी की घटना में चार परिवारों के घर जलकर राख.

अमौर मैनापुर में आगलगी की घटना में चार परिवारों के घर जलकर राख.

अमौर थाना क्षेत्र के बरबट्टा पंचायत अन्तर्गत मैनापूर गांव में बीती रात आग लगने से चार परिवारों के घर जलकर राख हो गये तथा इसमें लाखों की सम्पत्ति जलकर स्वाहा हो गई। अग्निपीड़ितों ने बताया कि आग रात के...

अमौर मैनापुर में आगलगी की घटना में चार परिवारों के घर जलकर राख.
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाSat, 11 Jul 2020 03:52 AM
ऐप पर पढ़ें

अमौर थाना क्षेत्र के बरबट्टा पंचायत अन्तर्गत मैनापूर गांव में बीती रात आग लगने से चार परिवारों के घर जलकर राख हो गये तथा इसमें लाखों की सम्पत्ति जलकर स्वाहा हो गई। अग्निपीड़ितों ने बताया कि आग रात के करीब 11 बजे अचानक यासीमन खातुन पति जुबेर अंसारी के आवासीय घर से उठी।आग की लौ इतनी तेज थी कि देखते ही देखते चार परिवारों के घर राख की ढेर में तब्दील हो गई। इस अगलगी की घटना में अग्निपीड़ितों के घरों में रखे अनाज, वर्तन, वस्त्र, फर्नीचर, महिलाओं के गहना जेवर, जमीन के दस्तावेज, पहचान पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं नकदी दस हजार सहित पांच लाख से अधिक की सम्पति का नुकसान का अनुमान हैं । आग की चपेट में आने से एक मवेशी भी झुलस कर मर गया । ग्रामीणों के सहयोग से काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है । अग्निपीड़ितों में यासमीन खातुन पति जुबेर आलम, नूरी बेगम पति मो नईम,अबु नसर पिता मो अजीम एवं मसोमात नूरजहां पति स्व० मो फजीज मुख्य रूप से शामिल हैं । घटना की सूचना देते हुए समिति सदस्य ताबीस नैयर उर्फ पीआरू एवं,मुखिया गुलाम अजहर ने अग्निपीड़ितों को आपदा अनुग्रह अनुदान का लाभ देने की मांग अमौर अंचल प्रशासन से की है ।वही अंचलाधिकारी अनुज कुमार ने बताया कि अगलगी की घटना की सूचना पर उन्होंने सम्बंधित राजस्व कर्मचारी एवं अचल निरीक्षक को जांच के आदेश जारी कर दिया है । जांच प्रतिवेदन के आधार पर अग्निपीड़ितों को शीघ्र आपदा अनुग्रह अनुदान का लाभ दिया जायेगा ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें