ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाचार बच्चे डेंगू से पीड़ित तो एक बच्चा मलेरिया का हुआ शिकार

चार बच्चे डेंगू से पीड़ित तो एक बच्चा मलेरिया का हुआ शिकार

पूर्णिया | हिन्दुस्तान संवाददाता जिले में लगातार वायरल फीवर के साथ-साथ अब डेंगू और...

चार बच्चे डेंगू से पीड़ित तो एक बच्चा मलेरिया का हुआ शिकार
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाFri, 17 Sep 2021 06:10 AM
ऐप पर पढ़ें

पूर्णिया | हिन्दुस्तान संवाददाता

जिले में लगातार वायरल फीवर के साथ-साथ अब डेंगू और मलेरिया का का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है। अभी तक जिले में पहले से भर्ती 11 बच्चों के साथ गुरुवार को सात नये बच्चों को भर्ती कराया गया है। इस प्रकार से जिले में अभी कुल 18 बच्चे को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। इस बीच वायरल फीवर से ग्रसित दस से अधिक बच्चों की कोविड जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है लेकिन उनमें डेंगू के लक्षण पाए जाने के बाद उनका ब्लड सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया था।

गुरुवार को आयी जांच रिपोर्ट में चार बच्चे में डेंगू की पुष्टि हुई है जबकि एक बच्चे मलेरिया से ग्रसित पाया गया है। डेंगू से ग्रसित चार बच्चों में तीन बच्चे जिनका वायरल फीवर का उपचार चल रहा था, ठीक होने के उपरांत डिस्चार्ज हो गए हैं। जबकि एक बच्चे को रेफर कर भागलपुर भेजा गया है। इनके अलावा मलेरिया से ग्रस्त बच्चा भीएक दिन पूर्व डिस्चार्ज हो गया है। इस संबंध में बच्चा रोग विशेषज्ञ सह नोडल पदाधिकारी डॉ. प्रेम प्रकाश ने बताया कि सबसे पहले एक बच्चे में डेंगू का लक्षण मिला था जिसकी जांच में पुष्टि हो गई। उस बच्चे को भागलपुर रेफर कर दिया गया था। इनके अलावा तीन और बच्चे में डेंगू की पुष्टि हुई है। एक का बाहर में उपचार चल रहा है और तीन ठीक होकर डिस्चार्ज हो गया है। लेकिन रिपोर्ट अब आयी है तो इन बच्चों की खोज कर आवश्यक फॉलोअप किया जा रहा है। एक बच्चे में मलेरिया पाया गया है और वह बच्चे भी दो दिन पूर्व डिस्चार्ज हो गया है। स्थिति देखी जायगी।

डेंगू से बचाव:इपिडिमियोलॉजिस्ट नीरज कुमार निराला ने बताया कि इन सभी क्षेत्र में भी स्प्रे और फागिंग का काम होगा। क्षेत्र में डेंगू के किट के जरिये पहले स्टेज की जांच करें। ब्लॉक स्तर पर रैपिड रिस्पांस टीम एक्टीवनेस के साथ जांच के काम लगेंगे। आशा के द्वारा डेंगू से बचाव के लिए प्रचार प्रसार का काम होगा। घरों के आसपास टायर के टुकड़े जिसमें पानी न जमे, नाला जमे हुए पानी में किरोसिन दें ताकि डेंगू का लार्वा नहीं पनपे।

डेंगू से ग्रसित हैं गांव के सभी बच्चे

:रोग नियंत्रण रोग पदाधिकारी डॉ. आर पी सिंह ने बताया कि चार बच्चे में डेंगू की पुष्टि हुई है। सभी बच्चे गांव क्षेत्र के हैं। इन बच्चों में एक रानीपतरा, मरंगा, धमदाहा विशनपुर और पूर्णिया पूर्व के नरकटिया गांव के हैं। इनके अलावा मलेरिया से ग्रस्त बच्चे केनगर क्षेत्र के हैं। रिपोर्ट आने के साथ सबसे पहले अस्पताल में स्प्रे और फागिंग का काम किया गया है। दूसरे दिन से संबंधित गांव में फागिंग और स्प्रे का काम होगा।

बीमारी फैलने से बचाया जा सकेगा

:सिविल सर्जन डॉ. एसके वर्मा ने बताया कि वायरल फीवर से ग्रसित होकर भर्ती होने वाले बच्चे का आरटीपीसीआर और डेंगू समेत अन्य जांच कराए जा रहे हैं। जिस जांच की सुविधा नहीं है उनके सेम्पल बाहर भेजे जाते है। जांच में चार डेंगू और मलेरिया के बच्चे पाए गए हैं। अब इन बच्चों के समुचित उपचार के साथ गांव को भी बीमारी फैलने से सुरक्षित किया जा सकेगा। इपिडिमियोलॉजिस्ट नीरज कुमार निराला ने बताया कि डेंगू की पुष्टि होने के साथ सभी पीएचसी प्रभारी को विभागीय रूप से निर्देश दिया गया है कि संबंधित गांव में संबंधित गांव में फीवर सर्विलांस के लिए शिविर लगाकर आसपास के घरों के बच्चों और लोगों की जांच की जाय।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े