बनमनखी में इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए बनाए गए चार केन्द्र
बनमनखी। संवाद सूत्र सोमवार से शुरू होने वाली इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए अनुमंडल मुख्यालय...

बनमनखी में इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए बनाए गए चार केन्द्र
बनमनखी। संवाद सूत्र
सोमवार से शुरू होने वाली इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए अनुमंडल मुख्यालय में चार केन्द्र बनाए गए हैं। इन केन्द्रों में सुमरित उच्च विद्यालय, जीएलएम कालेज, आनंदी जानकी महिला महाविद्यालय एवं मातुराम कन्या उच्च विद्यालय शामिल है। जीएलएम कालेज में आदर्श केन्द्र स्थापित किया गया है। जिसके लिए तैयारी रविवार शाम तक चल रही थी। केन्द्राधीक्षक प्रो. डॉ. अनंत प्रसाद गुप्ता ने बताया कि कालेज के मुख्य द्वार से चैम्बर तक ग्रीन कार्पेट बिछाए जा रहे हैं। कालेज परिसर को गुब्बारों तथा फूलों से सजाया जा रहा है। परिसर में वृक्षों को व्हाइट वॉश किया गया है। सभी कमरों में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की गई है। कोविड को लेकर जारी गाइडलाइन के अनुरूप परीक्षा केन्द्र में प्रवेश से पूर्व परीक्षार्थियों के थर्मल स्क्रीनिंग एवं सैनेटाइजेशन की व्यवस्था की गई है। छात्राओ के बीच फिजिकल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के लिए एक बेंच पर अधिकतम दो के बैठने की व्यवस्था है। इधर कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है। एसडीओ नवनील कुमार ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों के इर्द- गिर्द फोटो स्टेट की दुकानों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। साथ ही धारा 144 के तहत परीक्षा केन्द्रों के इर्द-गिर्द निषेधाज्ञा के समुचित अनुपालन के लिए दंडाधिकारियों एवं पुलिस बलों को निर्देश दिया गया है।
