बैसा में संयुक्त शिक्षक संघ इकाई का गठन
बैसा में बिहार संयुक्त शिक्षक संघ की बैठक हुई, जिसमें सभी शिक्षकों ने भाग लिया। बैठक में जुबैर अनवर को सचिव, अबू बकर सिद्दीक को अध्यक्ष और अन्य पदों के लिए नियुक्त किया गया। नवनिर्वाचित सचिव ने कहा कि...

बैसा, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय में बिहार संयुक्त शिक्षक संघ प्रखंड इकाई के गठन एवं विस्तार को लेकर शिक्षकों की बैठक हुई। इस बैठक में प्रखंड के लगभग सभी शिक्षकों ने भाग लिया। शिक्षक संघ के जिला प्रतिनिधि मुज्जमिल के नेतृत्व में एक सशक्त कमेटी का निर्माण व विस्तार पर चर्चा हुई। बैठक में सर्वसम्मति से संयुक्त शिक्षक संघ बैसा इकाई का गठन करते हुए प्रखंड सचिव पद के लिए जुबैर अनवर, अध्यक्ष पद के लिए अबू बकर सिद्दीक, कोषाध्यक्ष अबू आमिर यजदानी, कार्यालय सचिव पंकज कुमार गोस्वामी, मीडिया प्रभारी नूरुज्जमा, जिला प्रतिनिधि बाबर हुसैन को मनोनीत किया गया। नवनिर्वाचित शिक्षक संघ सचिव जुबैर अनवर ने बताया कि चुनावी साल को देखते हुए हमारे शिक्षकों के लिए संघ का निर्माण एवं विस्तार अति आवश्यक था।
उन्होंने बताया कि हमारी मूल सुविधा को सरकार के द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है। हमें राज्यकर्मी तो बनाया गया लेकिन आजतक सेवा निरंतरता के लाभ से वंचित रखा गया है। हमें कम वेतन पर गुजारा करना पर रहा है। मौके पर निगरानी कमेटी के कैसर राजा,जसीमुद्दीन गुलफाम, साकिब अतहर, शमशाद, मेराज अनवर, नदीम, अली असगर, सलामत मुर्तजा, अशोक कुमार, हसन राजा, सगीर अनवर, शंकर लाल दास आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




