ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाएक हजार परिवारों के बीच बांटी खाद्य सामग्री.

एक हजार परिवारों के बीच बांटी खाद्य सामग्री.

कोरोना वायरस को लेकर लोगों को सुरक्षित रखे के लिए लागू लॉकडाउन से गरीब तबके के लोगों के बीच दो जून की रोटी का जगाड़ नहीं हो पा रहा है। ऐसे लोगों के घर दोनों पहर चुल्हा जले लोग भूखे न रहे इसके लिए कई...

एक हजार परिवारों के बीच बांटी खाद्य सामग्री.
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाTue, 31 Mar 2020 02:12 AM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस को लेकर लोगों को सुरक्षित रखे के लिए लागू लॉकडाउन से गरीब तबके के लोगों के बीच दो जून की रोटी का जगाड़ नहीं हो पा रहा है। ऐसे लोगों के घर दोनों पहर चुल्हा जले लोग भूखे न रहे इसके लिए कई संस्थान लोगों की सेवा करने को लेकर क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं। घोड़दौड़ पंचायत के मुखिया मो. अयूब के पहल पर गढ़बनैली स्थित जगदम्बा राईस मिल द्वारा गढ़बनैली के एक हजार परिवारों के बीच सुखा राशन का वितरण किया गया। मिल के प्रोपराईटर राजकुमार पटवारी एवं विवेक पटवारी ने कहा कि क्षेत्र में लॉकडाउन को लेकर लोग घरों में रहे है। इससे कोरोना वायरस के प्रसार पर पूरी तरह रोक लग जाएगा। प्रत्यके परिवार को 5 किलो चावल, दाल एवं आलू का वितरण किया गया। वहीं मुखिया मो. अयूब ने लोगों को कहा कि सभी लोग इसी तरह घर पर रहें। बाहरी लोग अगर गांव में प्रवेश करें तो तत्काल इसकी सूचना दें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें