ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियामंदिर-मस्जिद निर्माण के लिए देंगे पांच-पांच लाख.

मंदिर-मस्जिद निर्माण के लिए देंगे पांच-पांच लाख.

अयोध्या के मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले सुनाये जाने के बाद पूर्णिया के जाने-माने चिकित्सक व समाजसेवी डॉ. देवी राम ने एक नयी पहल की है। उन्होंने वहां पर श्री राम मंदिर और बाबरी मस्जिद के निर्माण के...

मंदिर-मस्जिद निर्माण के लिए देंगे पांच-पांच लाख.
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाMon, 11 Nov 2019 01:01 AM
ऐप पर पढ़ें

अयोध्या के मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले सुनाये जाने के बाद पूर्णिया के जाने-माने चिकित्सक व समाजसेवी डॉ. देवी राम ने एक नयी पहल की है। उन्होंने वहां पर श्री राम मंदिर और बाबरी मस्जिद के निर्माण के लिए ट्रस्टों को पांच-पांच लाख रूपये देने की घोषणा की है। उन्होंने अयोध्या पर न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इस फैसले से दोनों की जीत हुई है। दोनों पक्षों द्वारा इस निर्णय का स्वागत किया गया है। मुल्क की जनता ने अपनी परिपक्वता का जबर्दस्त उदाहरण पेश किया है। उन्होंने कहा कि यहां हिंदू व मुसलमान मैं कोई कटुता नहीं थी। वरण निहित स्वार्थ से कुछेक व्यक्ति कटुता पैदा कर अपना उल्लू सीधा करते रहे हैं। जब मैं विदेश में रहता था तो भारत के हिंदू डॉक्टर एवं पाकिस्तान के मुसलमान डॉक्टरों में काफी प्यार एवं मोहब्बत रहता तो सोचते कि अपने मुल्क में ऐसा क्यों नहीं। अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी हमेशा हमें आपस में लड़ा कर हमें विकसित होना नहीं देखना चाहता तथा हमें युद्ध में अस्त्र शस्त्र बेचकर अपार कमाई करते हैं। जिस मुल्क में करोड़ों लोगों को भोजन, वस्त्र, आवास, शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधा नहीं है। वहां हमें छोटी-छोटी बातों में उलझा कर लड़ाया जाता है। आज हम नया अध्याय शुरू करें हम सिर्फ एवं सिर्फ भारतीय हैं तथा भारत को विकसित देश बनाने एवं आने वाली पीढ़ी का भविष्य उज्जवल करें। हम एक दूसरे समुदाय का आदर एवं मदद करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें