ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियामछली की आड़ में शराब की तस्करी, दो गिरफ्तार

मछली की आड़ में शराब की तस्करी, दो गिरफ्तार

बायसी। एक संवाददाता

मछली की आड़ में शराब की तस्करी, दो गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाFri, 17 Aug 2018 01:18 AM
ऐप पर पढ़ें

बायसी थाना क्षेत्र के अनुमंडल मुख्यालय के बायसी पूरब चौक के करीब गुप्त सूचना पर एक टाटा पिकअप 407 ट्रक से विदेशी शराब जब्त की गई। इस दौरान ट्रक चालक एवं उपचालक को पुलिस ने पकड़ लिया। जांच के दौरान आरएस 750 एमएल वाला 60 बोतल जब्त की गई। थानाध्यक्ष सुभाष वैद्यनाथन ने बताया कि मछली की आड़ में विदेशी शराब की खेप भागलपुर ले जाने की सूचना मिली। टाटा की पिकअप 407 सफेद रंग की ट्रक संख्या बीआर 10 जी 6208 में विदेशी शराब की खेप ले जाने की खबर मिली। इसके बाद थानाध्यक्ष सुभाष वैद्यनाथन ने दो टीम बनाकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। पहला टीम अवर निरीक्षक अब्दूल मन्नान के नेतृत्व में दूसरी टीम अवर निरीक्षक गणेश पासवान के नेतृत्व में बायसी के समीप परमान नदी के पुल के समीप लगाया गया। चेकिंग के दौरान ट्रक के पीछे मछली के दस डब्बा में से दो कार्टून में विदेशी शराब बरामद हुआ। इसके बाद ट्रक चालक रघुवंश कुमार शर्मा एवं उप चालक विकास कुमार मंडल ट्रक पर सवार चालक व उप चालक दोनों तस्करों को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली। ट्रक 407 में जांच के दौरान आरएस 750 एमएल वाला 60 बोतल था। वहीं दूसरा ब्लू इंपीरियर 750 एमएल वाला 53 बोतल दोनों का कुल वजन 84 लीटर 750 एमएल बरामद हुआ। वहीं गिरफ्तार चालक रघुवंश कुमार शर्मा (22)भगलपुर जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र के ढोलबज्जा गांव का निवासी है। वाहन चेकिंग अभियान में अवर निरीक्षक अब्दुल मन्नान, गणेश पासवान सहित पुलिस दल बल मौजूद थे।इनसेटखाली ट्रक से लेकर सवारी बस से ढोया जा रहा शराब पूर्णिया। कार्यालय संवाददाताबंगाल के रास्ते पूर्णिया सहित आसपास के इलाके में शराब की तस्करी का खेल पिछले साल भर से जारी है। अब तक हजारों लीटर शराब तस्करों से पूर्णिया पुलिस ने जब्त की है। यहीं नहीं तस्करों ने भी तस्करी के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए हैं। इसका उजागर बार-बार बायसी और डगरुआ थाने की पुलिस के द्वारा किया जाता रहा है। मछली की आड़ में शराब की तस्करी के अलावा तस्करों को सेब की पेटी में शराब भरकर ले जाते पकड़ा गया। ऑटो की सीट के नीचे सैकड़ों बोतल फ्रूटी भरकर ले जाते हुए पकड़ा गया। खाली ट्रक के उपर दो त्रिपाल के बीच में शराब की बड़ी खेप को पूर्णिया पुलिस ने उजागर की थी। इसके अलावा तस्करों ने शरीर में बांधकर, साइकिल में कपड़ों की बीच लादकर भी पूर्णिया सीमा से शराब को पार कराया है। इसके अलावा तस्करों ने सवारी बस का सहारा लेते हुए कई दफा बंगाल के रास्ते शराब पूर्णिया सहित आसपास के इलाके में पहुंचाया है। इसके अलावा ट्रेन के माध्यम से भी कई रूट में आसानी से शराब की खेप पहुंचायी गयी है। दालकोला चेकपोस्ट के पास पिछले दिनों हाजीपुर की महिला शराब के साथ पकड़ी गयी थी। उसने बंगाल से ही ऑटो रिजर्व कर डगरुआ तक आ रही थी। जांच के दौरान उसके बैग से शराब बरामद किया गया था। मालगाड़ी के नीचे भी शराब की खेप छुपाकर लाने के दौरान डगरुआ थाने की पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया था। एसपी विशाल शर्मा ने बताया कि शराब की खेप पर पूरी नजर है। सीमावर्ती थानों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी हाल में गाड़ी का बिना जांच किए आगे न बढ़ने दिया जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें