आग लगने से पांच घर की पांच लाख की सम्पत्ति जलकर राख
बनमनखी, संवाद सूत्र। अहले सुबह पांच परिवारों के पांच घरों में आग लगने से नकद समेत लगभग पांच लाख की सम्पत्ति जलकर राख हो गई। घटना में एक दुधारू पशु की झुलस कर मौत हो गई। मामला बनमनखी के बेलाचांद सुखिया...
बनमनखी, संवाद सूत्र। अहले सुबह पांच परिवारों के पांच घरों में आग लगने से नकद समेत लगभग पांच लाख की सम्पत्ति जलकर राख हो गई। घटना में एक दुधारू पशु की झुलस कर मौत हो गई। मामला बनमनखी के बेलाचांद सुखिया गांव के गोढ़ियारी टोला की है। बताया जा रहा है कि प्रातःकालीन अर्घ्य के दौरान ग्रामीण घाट पर गए थे। इसी दौरान बुचनी देवी के घर में अचानक आग लग गई। देखते-देखते बबलू मल्लाह, डब्ल्यू मल्लाह, शिबू मल्लाह एवं डोमी मल्लाह को आग ने आगोश में ले लिया। आग से बुचनी देवी की किराने की दुकान जल गई एवं एक दुधारू पशु की झुलस कर मौत हो गई। घर के बुजुर्ग ने आग की लपट देखी। जिसके बाद घाट पर से वापस लौटकर ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंचे दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।