ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियापूर्णिया से सहरसा जा रही डेमू पेसेंजर ट्रेन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरातफरी.

पूर्णिया से सहरसा जा रही डेमू पेसेंजर ट्रेन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरातफरी.

पूर्व मध्य रेलवे हाजिपूर जोन के समस्तीपूर रेल मंडल अंतर्गत पूर्णिया- सहरसा बड़ी रेल लाइन रेल खंड पर जानकी नगर और मुरलींगज के बीच रुपौली हाल्ट स्टेशन पहंचुते ही ट्रेन में आग लग गई। जिससे यात्रियोआं मे...

पूर्णिया से सहरसा जा रही डेमू पेसेंजर ट्रेन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरातफरी.
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाWed, 23 Oct 2019 12:43 AM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व मध्य रेलवे हाजिपूर जोन के समस्तीपूर रेल मंडल अंतर्गत पूर्णिया- सहरसा बड़ी रेल लाइन रेल खंड पर जानकी नगर और मुरलींगज के बीच रुपौली हाल्ट स्टेशन पहंचुते ही ट्रेन में आग लग गई। जिससे यात्रियोआं मे अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन रुकने से पहले ही यात्री अपना जान बचाने के लिए कुदने लगे। जिससे कुछ यात्रिओं को हल्की चोटें भी आई। हालांकि किसी की प्रकार की कोई गंभीर घटना नहीं घटित हुई। आग लगने की जानकारी मिलते ही लोकापायलट ने फायर फॉगिंग से आग पर काबु पायी गई। जिसके लगभग एक घंटे बाद ट्रेन का परिचालन किया गया। इस घटना पर सिनियर डीएनए थ्री मयंक अग्रवाल ने बताया कि घटना सही है, मामले की जांच की की जा रही है। उन्होने बताया कि अबतक मिली जानकारी के अनुसार ब्रेक शुल के घर्षण के कारण ही ट्रेन में आग लग गयी। चीफ इंजीनियर राजुजी ने बताया कि आग लगने की सुचना हमे लोकोपायलट के द्वारा मिली थी। लेकिन एक घंटे के बाद ट्रेन का सफलता पूर्वक परिचालन कर दिया गया। लेकिन जांच कि जा रही है कि आखिर किन कारणों से आग लगने की घटना हुई। ज्ञात हो कि कुछ माह पूर्व कुशहा पुल के समीप जारेदार आवाज आने के कारण यात्रियो में अफरा-तफरी मची थी कि ट्रेन पहिया खुलने की शंका हुई। जिसके कारण लोकोपायट ने ट्रेन रोककर जांच कर संतुष्ट होने के बाद ट्रेन का परिचालन किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें