चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में चार घर जले
-फोटो-केनगर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बेला रिकाबगंज पंचायत स्थित जोका जलमरे गांव में चूल्हे की चिंगारी से लगी आग से चार घर जलकर राख हो गया। आग लग
Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाTue, 24 Dec 2024 12:49 AM

केनगर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बेला रिकाबगंज पंचायत स्थित जोका जलमरे गांव में चूल्हे की चिंगारी से लगी आग से चार घर जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना पर पहुंची अग्नि शमन की टीम तथा स्थानीय लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। मुखिया प्रतिनिधि बबलू यादव ने बताया कि अग्नि पीड़ित की पहचान स्व. सलाम की पत्नी नसीमा, मो. यूनूस, मतिउर रहमान एवं मो. फिरोज के रूप में हुई है। इस घटना में अग्नि पीड़ितों का एक लाख रुपये, अनाज, कपड़ा, बर्तन आदि जलकर राख हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।