ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णिया98 गाड़ियों से दो लाख साठ हजार का फाइन वसुला गया

98 गाड़ियों से दो लाख साठ हजार का फाइन वसुला गया

98 गाड़ियों से दो लाख साठ हजार का फाइन वसुला गया

98 गाड़ियों से दो लाख साठ हजार का फाइन वसुला गया
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाMon, 20 Apr 2020 12:40 AM
ऐप पर पढ़ें

केहाट थाना की पुलिस के द्वारा भास्कर नगर अग्निशमन कार्यालय के समीप एक दर्जन से अधिक बाइक सवार लोगों का फाइन काटा। इस संदर्भ में केहाट थाना के शैलेंद्र कुमार ने बताया कि बेवजह सड़क पर चक्कर काटने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी आलोक में यातायात पुलिस के द्वारा और गिरजा चौक पर भी कई लोगो का फाइन काटा गया । केहाट , केहाट सहायक सदर मधुबनी टीओपी यातायात पुलिस ने जिले के अन्य थाना के पुलिस के द्वारा सड़क पर बेवजह धुमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और फाइन भी वसूला गया है। रविवार को सड़क पर आवाजाही कम होती है लेकिन इसके बावजूद जिले में गाड़ियों से काफी संख्या में फाइन वसूला गया है। पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय के द्वारा एसपी को दिए रिर्पोट में बताया गया है कि लॉक डाउन के दौरान 98 गाड़ियों से दो लाख साठ हजार का फाइन वसुला गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें