ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियासिविल कोर्ट से मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजी गई आर्थिक मदद

सिविल कोर्ट से मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजी गई आर्थिक मदद

सिविल कोर्ट पूर्णिया द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख साठ हजार पांच सौ रुपए की राशि दी...

सिविल कोर्ट से मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजी गई आर्थिक मदद
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाSun, 31 May 2020 02:08 AM
ऐप पर पढ़ें

सिविल कोर्ट पूर्णिया द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख साठ हजार पांच सौ रुपए की राशि दी गई। इसमें सिविल कोर्ट के कर्मियों ने सहयोग किया। इसके पूर्व न्यायधीशों ने भी सामूहिक रूप से रकम इकट्ठा कर प्रधानमंत्री राहतकोष में राशि भेजी थी। पूरी राशि का ड्राफ्ट बनाकर दिया गया है। शनिवार को यह ड्राफ्ट जिलाजज किशोर प्रसाद ने जिलाधिकारी राहुल कुमार को खुद सौंपा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा समेत कई न्यायाधीश मौजूद थे। कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर कोर्ट का कामकाज ठप है। लोगों के कोर्ट परिसर में आने पर पूरी तरह रोक लगी हुई है। हालांकि पिछले कुछ सप्ताहों से जमानत अर्जी पर ऑनलाइन सुनवाई हो रही है। पूर्व में लॉकडाउन के कारण लोगों की समस्याओं को देखते हुए न्यायाधीशों ने भी कई दिनों तक शहर के अलग-अलग हिस्सों में जाकर राहत सामग्री का वितरण किया। इसके साथ ही लगातार लोगों के बीच कोरोना के संक्रमण से बचाव को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिलाजज की देखरेख में जागरुकता अभियान चलाया गया। इस समय दस परा लीगल वॉलेन्टियर को पूर्णिया पूर्व, धमदाहा, बनमनखी, रूपौली, जलालगढ़, श्रीनगर और डगरूआ के क्वारंटाइन सेंटर में लगाया गया है जिसके द्वारा वहां की रह रहे प्रवासी मजदूरों की सुविधाओं को लेकर प्रतिदिन रिपोर्ट भेजी जा रही है। इस तरह प्राधिकार द्वारा लगातार इन सेंटरों पर नजर रखी जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें