ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियानुक्कड़ नाटक से किसानों को किया जागरूक

नुक्कड़ नाटक से किसानों को किया जागरूक

..फोटो..14..15 कृषि विभाग द्वारा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में इन दिनों जारी रोस्टर के अनुसार दैनिकवार खरीफ किसान चौपाल में नुक्कड़ नाटक के माध्यम...

नुक्कड़ नाटक से किसानों को किया जागरूक
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाTue, 12 Jul 2022 12:12 AM
ऐप पर पढ़ें

बैसा, एक संवाददाता।

कृषि विभाग द्वारा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में इन दिनों जारी रोस्टर के अनुसार दैनिकवार खरीफ किसान चौपाल में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जानकारी दी जा रही है। प्रखंड सहायक तकनीकी प्रबंधक शशिभूषण कुमार के नेतृत्व में इसका आयोजन मझौक पंचायत में किया गया। उन्होंने बताया कि इसमें कृषि विभाग के पदाधिकारी, आत्मा कर्मी, किसान सलाहकार आदि शामिल थे। किसान चौपाल में पटना से पहुंचे नुक्कड़ नाटक के कलाकारों ने किसानों को खेती करने के सबंध में जानकारी दी। एटीएम शशिभूषण कुमार व कृषि समन्वयक जैनर राम ने संयुक्त रूप से बताया कि किसान चौपाल में प्रखंड के सभी पंचायतों के किसानों को हाईटेक कृषि तकनीकी की जानकारी दी गई। आठ सदस्यीय नुक्कड़ नाटक टीम में लीडर आशुतोष कुमार के नेतृत्व में कलाकारों द्वारा खरीफ की खेती के लिए रासायनिक खाद की जगह जैविक खाद का प्रयोग करने, पराली नहीं जलाने, समय-समय पर सिचाई करने, मिट्टी जांच कराते रहने तथा पौधरोपण करने एवं पारंपरिक खेती की जगह उत्तम प्रभेद आधारित अनुशंसित खेती करने के बारे में बताया गया। इसके अलावा समय से फसल की बोआई, फफूंदनाशी व कीटनाशी से बीजोपचार, सिचाई के लिए जल प्रबंधन, खरपतवार नियंत्रण, समेकित कीट प्रबंधन तथा समेकित पोषक तत्व प्रबंधन आदि की जानकारी उपलब्ध कराई गयी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें