ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाकिसान नेताओं का कृषि बिल के खिलाफ धरना

किसान नेताओं का कृषि बिल के खिलाफ धरना

....फोटो पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता रेणु उद्यान के प्रांगण में तीन

किसान नेताओं का कृषि बिल के खिलाफ धरना
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाSat, 09 Jan 2021 03:32 AM
ऐप पर पढ़ें

किसान नेताओं का कृषि बिल के खिलाफ धरना

पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता

रेणु उद्यान के प्रांगण में तीन नए कृषि कानून के खिलाफ अखिल भारतीय किसान महासभा द्वारा अनिश्चित कालीन धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। इस धरने को किसान समन्वय समिति पूर्णिया तथा इंकलाब फाउंडेशन समर्थन दे रहे हैं। अनिश्चित कालीन धरना अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष इस्लामुद्दीन,सचिव अविनाश पासवान, आइसा के राज्य अध्यक्ष मोख्तार, इंकलाब फाउंडेशन के अध्यक्ष नियाज अहमद,भाकपा-माले जिला कमिटी सदस्य मुकेश प्रभाकर, भाकपा के नगर सचिव तबारक हुसैन, भाकपा-माले जिला कमिटी सदस्य चतुरी पासवान, वकील चौधरी, नेयाज अहमद ,आलोक यादव,धिरनारायन झा, वकील चौधरी,के .डी सिंह, वासुदेव शर्मा, डी. एन रॉय, विलाश मुनी, अमला देवी ,अनुपलाल बेसरा, सुनील सिंह, विक्रम दास, भगवान टुड्डू, विसुंदेव ऋषि ,नागेश्वर मंडल,कामेश्वर मंडल,वयोवृद्ध किसान अंचन झा समेत जिले के विभिन्न स्थानों से आए किसान मौजूद थे। इस मौके पर किसान नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा कुछ मुठ्ठी भर पूंजीपतियों के हातों किसानों को गुलाम बनाने की मंशा से कृषि कानून बनाया है। इसे किसी भी कीमत पर देश का किसान कुबूल नही करेगा। किसान नेताओं ने कहा कि सरकार बेशर्मी के साथ इस आंदोलन को कमजोर करने की नाकाम कोशिश कर रही। इनकी इन कोशिशों से आंदोलन कमजोर होने के बजाय और मजबूत हो रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें