ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियानेत्र दान से दूसरों के जीवन में आता है उजाला

नेत्र दान से दूसरों के जीवन में आता है उजाला

नेत्र दान से दूसरों के में आता है उजाला

नेत्र दान से दूसरों के जीवन में आता है उजाला
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाSat, 01 Sep 2018 01:17 AM
ऐप पर पढ़ें

भोला पासवान शास्त्री कृषि कॉलेज में 33 वां राष्ट्रीय नेत्रदान जागरुकता पखवाड़ा के तरह एक कार्यक्रम का अयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन क्लब और अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन की तरफ से किया गया। इसकी अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. पारसनाथ ने की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि एक आदमी अगर नेत्रदान करता है तो दो लोगों की जिंदगी के रोशनी आ सकती है। इस कार्यक्रम में नेत्रदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के अलावा मुफ्त नेत्र जांच भी किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कॉलेज परिवार के सभी सदस्यों को निःशुल्क नेत्र चिकित्सा उपलब्ध कराना तथा अपने आंख को कैसे स्वस्थ रखा जा सकता है इसके बारे में सभी को जागरूक करना था। कार्यक्रम में इस बात पर चर्चा की गई कि भविष्य में स्वैछिक रूप से किस प्रकार नेत्रदान कर सकते हैं। इस अवसर पर डॉ. पारस नाथ ने यह भी बताया कि प्रकृति ने हम लोगों को तीन ऋतु प्रदान दिया हैं गर्मी, सर्दी एवं वर्षा ऋतु। हर मौसम ने हमारे लिए विभिन्न प्रकार के फल, सब्जी और दूसरी चीजें हमें दिए हैं। जिसके सही इस्तेमाल से हमें खुद को स्वस्थ रखने के लिए सारी विटामिन और मिनरल मिलते हैं। नेत्रदान के बाद में उन्होंने कहा कि हम सब लोगों को नेत्रदान के बारे सोचना चाहिए। इससे बड़ा कोई दान नहीं हो सकता है। एक आदमी दो आदमी के जीवन में रोशनी ला सकता है।कार्यक्रम में मौजूद नेत्र चिकित्सक डॉ. राजेश कृष्ण प्रकाश ने बताया कि थोड़ी सी लापरवाही की वजह से हम सभी के आंख में संक्रमण के द्वारा विभिन्न प्रकार की बीमारियां हो जाती हैं। यदि हमलोग आंख की सही प्रकार देखरेख करेंगे तो कभी भी किसी के जीवन में अंधेरा नहीं होगा। इस शिविर में महाविद्यालय परिवार के 145 लोगों का निःशुल्क आंखों का चेकअप किया गया। बिहार राज्य नेत्रदान प्रमुख कान्ता अग्रवाल ने बताया कि हर आदमी नेत्रदान कर सकता है। चाहे वो बीमार हो या स्वस्थ। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्ष डॉ. निशा प्रकाश ने लोगों को बताया कि नेत्र दान क्यों करना चाहिए। आंखों को क्यों दान दें इसके बारे में बताया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. पंकज कुमार यादव ने बताया कि नेत्रदान से लोगों के जीवन का अंधेरा दूर किया जहा सकता है। इस मौके पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के सदस्यों में सुशीला पटोदिया, मंजु सर्राफ, नीतू मोदी, आशा जालान, रीना लाहिया, रचना जेजानी तथा सचिव इंदुअग्रवाल के साथ साथ महाविद्यालय के अन्य वैज्ञानिक डॉ. जेएन. श्रीवास्तव, डॉ. जनार्दन प्रसाद, डॉ. पंकज कुमार यादव, डॉ. अनिल कुमार, डॉ रणवीर कुमार के अलावा कई अन्य लोग भी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें