ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाखराब चावल वितरण मामले में एजीएम को छोड़ सभी से स्पष्टीकरण

खराब चावल वितरण मामले में एजीएम को छोड़ सभी से स्पष्टीकरण

खराब चावल वितरण मामले में एजीएम को छोड़ सभी से स्पष्टीकरण

खराब चावल वितरण मामले में एजीएम को छोड़ सभी से स्पष्टीकरण
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाMon, 20 Apr 2020 12:44 AM
ऐप पर पढ़ें

खराब चावल वितरण के मामले में जिला पदाधिकारी ने धमदाहा प्रखंड के सात डीलर के साथ-साथ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, क्वालिटी कंट्रोल अधिकारी सहित इस कड़ी के सभी अधिकारी से स्पष्टीकरण पूछा है। लेकिन सहायक गोदाम प्रबंधक से किसी प्रकार का स्पष्टीकरण नहीं पूछा गया है। साथ ही ना ही उनकी जवाबदेही तय की गई है। इस बात को लेकर प्रखंड के डीलर खासे परेशान हैं। सहायक गोदाम प्रबंधक पर किसी प्रकार की भी कार्रवाई नहीं होने से इसे पक्षपातपूर्ण कार्रवाई बता रहे हैं। डीलरों का कहना है कि अनाज को प्राप्त करने एवं डीलरों को वितरण करने की अहम कड़ी सहायक गोदाम प्रबंधक है जिनको माल प्राप्त करने वक्त एवं डीलर को माल देने वक्त क्वालिटी को देखना है। ऐसे में सहायक गोदाम प्रबंधक को छोड़कर दूसरे सभी लोगों पर कार्रवाई करना समझ से पड़े है। बताना मुनासिब होगा कि जिला पदाधिकारी ने क्वालिटी कंट्रोल अधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं डीलरों पर खराब चावल वितरण करने में लापरवाही बरतने के आरोप में स्पष्टीकरण पूछा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें