बायसी एवं डगरूआ में जनता दरबार में छह मामले का निष्पादन
बायसी, एक संवाददाता। बायसी थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया।...

बायसी, एक संवाददाता।
बायसी थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार की अध्यक्षता प्रभारी सीआई राजानंद झा एवं थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी ने की। अंचलाधिकारी मो. इस्माइल ने बताया कि जनता दरबार में कुल तीन मामले की सुनवाई की गई, जिसमें एक मामले में वादी एवं प्रतिवादी दोनों में सहमति बन जाने से निष्पादन कर दिया गया। जबकि दो मामले में प्रतिवादी नहीं आने के कारण लंबित रख दिया गया। अगले शनिवार को लंबित मामले पर कार्रवाई की जाएगी। वादी-प्रतिवादी को अगले शनिवार उपस्थित होने को लेकर नोटिस भेजा जाएगा और नहीं आने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। उधर, डगरूआ प्रंखड सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सीआई दिलीप कुमार गुप्ता एवं थानाध्यक्ष रामचंद्र मंडल के की। अंचलाधिकारी रमन कुमार सिंह ने बताया कि जनता दरबार में कुल 9 मामले की सुनवाई की गई जिसमें 5 का निष्पादन कर दिया गया। जबकि चार मामले लंबित रह गए। दो मामले में वादी एवं प्रतिवादी में सहमति नहीं बन पाई। दोनों मामले में कागजात प्रस्तुत के लिए कहा गया है एवं राजस्व कर्मी को कागजात की जांच करने का निर्देश दिया गया है। वहीं दो अन्य मामले में प्रतिवादी के नहीं पहुंचने से मामले की सुनवाई नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि लंबित चारों मामले की अगले शनिवार को सुनवाई की जाएगी। जनता दरबार में दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
