ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाबायसी एवं डगरूआ में जनता दरबार में छह मामले का निष्पादन

बायसी एवं डगरूआ में जनता दरबार में छह मामले का निष्पादन

बायसी, एक संवाददाता। बायसी थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया।...

बायसी एवं डगरूआ में जनता दरबार में छह मामले का निष्पादन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाSun, 22 Jan 2023 12:23 AM
ऐप पर पढ़ें

बायसी, एक संवाददाता।

बायसी थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार की अध्यक्षता प्रभारी सीआई राजानंद झा एवं थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी ने की। अंचलाधिकारी मो. इस्माइल ने बताया कि जनता दरबार में कुल तीन मामले की सुनवाई की गई, जिसमें एक मामले में वादी एवं प्रतिवादी दोनों में सहमति बन जाने से निष्पादन कर दिया गया। जबकि दो मामले में प्रतिवादी नहीं आने के कारण लंबित रख दिया गया। अगले शनिवार को लंबित मामले पर कार्रवाई की जाएगी। वादी-प्रतिवादी को अगले शनिवार उपस्थित होने को लेकर नोटिस भेजा जाएगा और नहीं आने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। उधर, डगरूआ प्रंखड सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सीआई दिलीप कुमार गुप्ता एवं थानाध्यक्ष रामचंद्र मंडल के की। अंचलाधिकारी रमन कुमार सिंह ने बताया कि जनता दरबार में कुल 9 मामले की सुनवाई की गई जिसमें 5 का निष्पादन कर दिया गया। जबकि चार मामले लंबित रह गए। दो मामले में वादी एवं प्रतिवादी में सहमति नहीं बन पाई। दोनों मामले में कागजात प्रस्तुत के लिए कहा गया है एवं राजस्व कर्मी को कागजात की जांच करने का निर्देश दिया गया है। वहीं दो अन्य मामले में प्रतिवादी के नहीं पहुंचने से मामले की सुनवाई नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि लंबित चारों मामले की अगले शनिवार को सुनवाई की जाएगी। जनता दरबार में दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें