मंत्री को सौंपा मांग पत्र
पूर्णिया में पूर्व सैनिक संघ ने मंत्री लेशी सिंह को मांग पत्र सौंपा। इसमें पूर्व सैनिकों को सरकारी नौकरी में आरक्षण और डायल 112 सेवा के चालकों को बिहार पुलिस मुख्यालय से जोड़ने की मांग शामिल थी।...
Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 17 Sep 2025 03:13 AM

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्व सैनिक संघ के बैनर तले पूर्व सैनिकों एवं डायल 112 सेवा के चालकों ने मंत्री लेशी सिंह को एक मांग पत्र सौंपा। पूर्व सैनिक संघ के जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश आनंद ने बताया कि पूर्व सैनिकों को सरकारी नौकरी में आरक्षण, डायल 112 सेवा के तहत तैनात पूर्व सैनिक चालकों को एडब्ल्यूपीओ अनुबंध को हटाकर बिहार पुलिस मुख्यालय से जोड़ने आदि समेत कई मांगें शामिल थी। मंत्री ने मुख्यमंत्री के समक्ष इस मांग को रखकर इसपर सहानुभूति पूर्वक विचार करने के आग्रह का आश्वासन दिया।

लेखक के बारे में
Hindustanहिन्दुस्तान भारत का प्रतिष्ठित समाचार पत्र है। इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग अखबार के रिपोर्टरों ने की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




