ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियासंतुलित आहार उपलब्ध कराना वैज्ञानिकों के लिए चुनौती रही

संतुलित आहार उपलब्ध कराना वैज्ञानिकों के लिए चुनौती रही

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय में एक दिवसीय मुख्यमंत्री शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत कटिहार के कुल पांच विद्यालयों के 250 से अधिक छात्रों के साथ 25 शिक्षकों ने...

संतुलित आहार उपलब्ध कराना वैज्ञानिकों के लिए चुनौती रही
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाFri, 25 May 2018 01:12 AM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय में एक दिवसीय मुख्यमंत्री शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत कटिहार के कुल पांच विद्यालयों के 250 से अधिक छात्रों के साथ 25 शिक्षकों ने कृषि महाविद्यालय का भ्रमण किया। मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि संतुलित भोजन उपलब्ध कराना किसान एवं कृषि वैज्ञानिकों के लिए बड़ी चुनौती रही है। उन्होंने छात्रों से कहा कि पोषण युक्त आहार मुहैया कराने की दिशा में वैज्ञानिक लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने भ्रमण के दौरान छात्रों को बताया कि किस तरह कृषि का मानव जीवन पर असर पड़ता है। इस अवसर पर मृदा वैज्ञानिक डॉ पंकज कुमार यादव ने छात्राओं को कंप्यूटर लैब, विभन्नि प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय, राष्ट्रीय सेवा योजना, रेड रिबन क्लब, एंटी ड्रग क्लब, वित्तीय साक्षरता अभियान, स्वच्छ भारत अभियान, दहेज प्रथा एवं बाल विवाह उन्मूलन, बनो उद्यमी अभियान तथा अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तृत से जानकारी दी। वैज्ञानिक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि कृषि के पढ़ाई के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए संतुलित आहार की आवश्यकता पड़ती है, जिसका उत्पादन प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से किसानों की कड़ी मेहनत के द्वारा ही संभव है। कृषि स्नातक प्रवेश की प्रक्रिया के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रति वर्ष राज्य स्तर पर प्रवेश हेतु प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन बिहार सरकार करती है जिसे बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के नाम से जाना जाता है। डॉ. पंकज कुमार यादव की देखरेख में एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत कटिहार के कुल पांच विद्यालयों के 250 से अधिक छात्रों के साथ-साथ 25 शिक्षकों द्वारा कृषि महावद्यिालय में भ्रमण कराया गया। शैक्षणिक भ्रमण में उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिकोरना, प्रखंड कदवा के कुल 40 छात्र शामिल हुए थे। मध्य विद्यालय मोहनपुर मनसाही कटिहार के कुल 44 छात्रों के दल के साथ पांच शिक्षक, मध्य विद्यालय महादेवपुर कटिहार, आदर्श मध्य विद्यालय रानीपतरा सिंघिया एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय हसनगंज कटिहार के कुल 40 छात्र शैक्षणिक भ्रमण में शामिल थे। इस अवसर पर महावद्यिालय के अन्य वैज्ञानिकों में डॉ. जेएन श्रीवास्तव, डॉ. जनार्दन प्रसाद, एसपी सिन्हा, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. पंकज कुमार यादव, मिथिलेश कुमार, जेपी प्रसाद, डॉ. रवि केसरी, डॉ. रुबी साहा, डॉ. श्यामबाबू साह, डॉ. तपन गराई, मणिभूषण सहित उमेश कुमार एवं नवीन लकड़ा भी शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें