बीस नवंबर से भवानीपुर थाना क्षेत्र के गमेद वार्ड नंबर 3 निवासी सोनू आलम गायब है। इस संदर्भ में उनके चचेरे भाई एहतेशाम आलम ने बताया कि सोनू की शादी डेढ़ साल पूर्व मरंगा थाना क्षेत्र के बखरी कोल गांव में हुई थी। और सोनू 20 नवंबर को दिन में 11 बजे के करीब अपने बच्चे का ठंडा का कपड़ा लेकर ससुराल गया हुआ था। लेकिन 20 नवंबर के बाद से उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है। उन्होंने बताया कि 20 नवंबर को सोनू ने अपनी मां को फोन कर कहा था कि उसके साथ मारपीट किया जा रहा है। और इसके बाद उसका मोबाइल ऑफ हो गया। लेकिन अब उनका मोबाइल भी चालू है फोन करने पर बताया जाता है कि उन्हें खेत में मोबाइल मिला है। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर भवानीपुर थाना में मामला भी दर्ज किया गया है। भवानीपुर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार मंडल इस मामले को लेकर जांच पड़ताल भी शुरू कर दिया है। 6 दिन के बाद जब गायब हुए व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों के द्वारा एसपी विशाल शर्मा को इस मामले को लेकर लिखित आवेदन दिया गया है। एसपी के आदेश पर उक्त आवेदन को मरंगा थाना के पुलिस को भी भेजा गया और मरंगा थाना की पुलिस ने इस मामले को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। भवानीपुर थानाध्यक्ष सुभाष मंडल ने बताया कि युवक के गायब होने की सूचना मिली है। फिलहाल उनका कोई सुराग नहीं चल पाया है। वहीं दूसरी ओर मरंगा थानाध्यक्ष राजीव आजाद ने बताया कि मामला भवानीपुर थाना क्षेत्र में दर्ज हुआ है। इसलिए वहां की पुलिस ने इस मामले को लेकर तफ्तीश कर रही है। इधर परिजनों का आरोप है कि भवानीपुर थानाध्यक्ष के द्वारा इस मामले में कोई दिलचस्पी नहीं ली जा रही है। जबकि 6 दिनों से अधिक का समय बीत गया है। परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं। और उनका कहना है कि कहीं सोनू की हत्या तो नहीं कर दी गई है। वह जीवित रहता तो अब तक घर में एक बार जरूर फोन करता है।
अगली स्टोरी