पूर्णिया कोर्ट से सहरसा रेलखंड के बीच ट्रेन के बोगियों में बढ़ायी सुरक्षा
जानकीनगर, एक संवाददाता। पूर्णिया कोर्ट से सहरसा और बनमनखी-बिहारीगंज बड़ी लाइन रेलखंड के बीच आगामी दीपावली, लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा एवं विधानस

जानकीनगर, एक संवाददाता। पूर्णिया कोर्ट से सहरसा और बनमनखी-बिहारीगंज बड़ी लाइन रेलखंड के बीच आगामी दीपावली, लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा एवं विधानसभा चुनाव को लेकर ट्रेन के बोगियों, प्लेटफार्म एवं सर्कुलेटिंग एरिया में सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है। उक्त बातें मंडल सुरक्षा आयुक्त समस्तीपुर रेल मंडल आशीष कुमार ने बताते हुए कहा कि ट्रेन के बोगियों में नशा-खुरानी गिरोह, पॉकेटमारी गिरोहों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। बेवजह प्लेटफार्म पर घूमने वाले मनचले युवकों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। वहीं आरपीएफ इंस्पेक्टर बनमनखी विजय शंकर ने बताया कि आगामी पव त्योहार को लेकर पूर्णिया कोर्ट, केनगर, सरसी, बनमनखी जंक्शन, जानकीनगर, मुरलीगंज, बुधमा, दौरम मधेपुरा, मिठाई एवं बैधनाथपुर एवं बडहारा, बिहारीगंज में ट्रेन के बोगियों, प्लेटफार्म एवं सर्कुलेटिंग एरिया में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है।
पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेन में सघन तालाशी भी ली जा रही है। पैसेजर और एक्सप्रेस ट्रेनों में ट्रेन के बोगियों और ट्रेन के समय प्लेटफार्म एवं सर्कुलेटिंग में भीड़ बढ़ने लगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




