ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाबैसा व अमौर में इन्सेफेलाइटिस टीकाकरण अभियान आरंभ

बैसा व अमौर में इन्सेफेलाइटिस टीकाकरण अभियान आरंभ

बैसा व अमौर में इन्सेफेलाइटिस टीकाकरण अभियान आरंभ

बैसा व अमौर में इन्सेफेलाइटिस टीकाकरण अभियान आरंभ
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाThu, 18 Jun 2020 02:18 AM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जापानी इन्सेफेलाइटिस टीकाकरण अभियान की शुरूआत बैसा एवं अमौर में हुई। बैसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. रफी जुबेर एवं अमौर के रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ. एहतेमामुल हक ने संयुक्त रूप से बताया कि 17 जून से 15 जुलाई तक नियमित यह अभियान चलाया जाएगा। क्षेत्र की प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र में कम से कम 140 बच्चों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि खास बात यह है कि लोगों में जागरुकता आई है। साफ-सफाई और अपने स्वास्थ्य के बारे में लोग सजग हुए हैं। इस कारण पूरे इलाके से अभी तक डेंगू, स्वाइन फ्लू व मस्तिष्क ज्वर के एक भी मरीज नहीं पाए गए हैं। जापानी बुखार के लक्षणों व बचाव के बारे में उन्होंने बताया कि जापानी बुखार फैलाने वाले जापानी इन्सेफेलाइटिस विषाणु के संक्रमण के पश्चात बीमारी का कोई विशेष इलाज नहीं है। लेकिन बीमारी का शुरू में ही पता चल जाने से उपचार जल्दी किया जाए, तो जान को बचाई जा सकती है। इसे चमकी बुखार भी कहा जाता है। यह बीमारी मानसिक दिव्यांगता एवं मृत्यु का कारण भी बन जाती है। जापानी इन्सेफेलाइटिस गंभीर बीमारी है। इसकी रोकथाम टीकाकरण द्वारा ही किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र में यह टीकाकरण तीन दिन होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें