ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाबिजली कट दूर नहीं होने पर आंदोलन की धमकी

बिजली कट दूर नहीं होने पर आंदोलन की धमकी

पूर्णिया शहर में लगातार बिजली की ट्रिपिंग, लोड शेडिंग से परेशान लोग बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन के मूड में हैं। बिहार विकास मोर्चा के बैनर तले जिले के छोटे-बड़े उपभोक्ता एकजुट होने लगे...

बिजली कट दूर नहीं होने पर आंदोलन की धमकी
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाMon, 09 Apr 2018 11:57 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्णिया शहर में लगातार बिजली की ट्रिपिंग, लोड शेडिंग से परेशान लोग बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन के मूड में हैं। बिहार विकास मोर्चा के बैनर तले जिले के छोटे-बड़े उपभोक्ता एकजुट होने लगे हैं।

बिहार विकास मोर्चा के अध्यक्ष सह संस्थापक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गर्मी आते ही ट्रिपिंग की समस्या शुरू हो गई है। जगह-जगह घंटों बिजली गुल हो जाती है। लोड शेडिंग का तकनीकी बहाना बनाकर विभाग बचना चाहता है। जबकि सच्चाई है कि पावर स्टेशनों पर आज भी समुचित व्यवस्था का अभाव बना हुआ है। इससे ट्रिपिंग की शिकायत हमेशा बनी रहती है। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग को दस दिनों का मोहलत दिया गया है। दस दिनों में बिजली की व्यवस्था बेहतर नहीं होती है तो बिजली विभाग के खिलाफ बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें