ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाबिजली करंट ने ली वार्ड सदस्य की जान

बिजली करंट ने ली वार्ड सदस्य की जान

रूपौली। एक संवाददाता रूपौली थाना क्षेत्र के डोभामिलिक पंचायत के मैनमा चतराबासा गांव में...

बिजली करंट ने ली वार्ड सदस्य की जान
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाMon, 02 Aug 2021 04:31 AM
ऐप पर पढ़ें

रूपौली। एक संवाददाता

रूपौली थाना क्षेत्र के डोभामिलिक पंचायत के मैनमा चतराबासा गांव में बिजली करंट की चपेट में आने से एक वार्ड सदस्य की मौत हो गई। मृतक वार्ड वार्ड सदस्य दिलीप कुमार सिंह (35 वर्ष) था। घटना के बाबत ग्रामीणों ने बताया कि घर में ही बिजली होल्डर में तार जोड़ रहा था कि अचानक बिजली करंट के संपर्क में आ गया। बिजली करंट के संपर्क में आते ही वह गिर पड़ा। आनन-फानन में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल रूपौली पहुंचाया गया जहां मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी पिंकी देवी आंगनवाड़ी सेविका है। मृतक को तीन पुत्र हैं जिनमें आदित्य कुमार मैट्रिक का छात्र है, दिवाकर कुमार नवमी वर्ग का छात्र और हिमांशु कुमार छठे वर्ग का छात्र है। पत्नी ने बताया कि दोपहर बाद खाना खाने के बाद होल्डर में बिजली तार जोड़ने लगे। मना भी किया कि छोड़ दीजिए बाद में किसी मिस्त्री से इसको जोड़वा दिया जाएगा पर वे नहीं माने। बोर्ड में शायद बिजली करंट था जिसक संपर्क में आते ही वे वह गिर पड़े। उन्हें अस्पताल ले जाया गया पर कोई फायदा नहीं हुआ। मृतक का शव घर आते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजनों के चित्कार से पूरा गांव गमगीन हो गया। मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के अंतिम दर्शन करने के लिए सेकड़ों की संख्या में लोग मृतक के घर पहुंचने लगे। मुखिया विभा देवी मृतक के घर पहुंचकर गहरी संवेदना व्यक्त की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें