ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियापूर्णिया में करंट लगने से बिजली मिस्त्री की हुई मौत

पूर्णिया में करंट लगने से बिजली मिस्त्री की हुई मौत

गुरुवार को सहायक खजांची हाट थानाक्षेत्र के ततमा टोला में बिजली ठीक करने गए एक बिजली मिस्त्री की मौत करंट लगने से हो गई। मृतक बिजली मिस्त्री मिथिलेश कुमार पासवान मरंगा पासवान टोला निवासी प्रदीप पासवान...

पूर्णिया में करंट लगने से बिजली मिस्त्री की हुई मौत
Center,BhagalpurFri, 02 Jun 2017 12:40 AM
ऐप पर पढ़ें

गुरुवार को सहायक खजांची हाट थानाक्षेत्र के ततमा टोला में बिजली ठीक करने गए एक बिजली मिस्त्री की मौत करंट लगने से हो गई। मृतक बिजली मिस्त्री मिथिलेश कुमार पासवान मरंगा पासवान टोला निवासी प्रदीप पासवान का पुत्र बताया जाता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ततमा टोला स्थित एक टावर का ट्रांसफार्मर जल गया था। जिसे खोलने के लिए बिजली विभाग ने ततमा टोला क्षेत्र से बिजली मिस्त्री मिथिलेश कुमार को भेजा था। बिजली मिस्त्री मिथिलेश कुमार पोल पर चढ़ने से पहले लाईन कटवा दिया था। लाईन कटवाने के बाद वह पोल पर चढ़कर ट्रांसफार्मर खोलने लगा। इसी बीच टावर के रिटर्निग करंट के कारण बिजली मिस्त्री मिथिलेश कुमार पासवान की मौत हो गई। बिजली के करंट से वह पोल से नीचे गिर गया। स्थानीय लोगों ने आनन फानन में उसे उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बिजली मिस्त्री की मौत के बाद बिजली विभाग के सभी पदाधिकारी , बिजली मिस्त्री अस्पताल पहुंच गये। इधर घटना की सूचना मिलते हीं सहायक खजांची हाट थाना के पुअनि मानुतोष कुमार सदर अस्पताल पहुंचकर लाश को कब्जे में लकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर घटना के बाद मृतक बिजली मिस्त्री के घर में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी आशा देवी मौत की खबर सुनते ही बेहोश हो कर गिर पड़ी। परिजनों ने बताया कि मृतक को तीन वर्ष का एक पुत्र है। मृतक के उपर ही पुरे घर की जिम्मेवारी थी। मौके पर उपस्थित बिजली मिस्त्री टूनटून कुमार, कुंदन कुमार, रंजीत कुमार गुप्ता, विशेष कुमार पासवान, पावन साह, गोपाल मंडल, विनोद कुमार आदि ने विभाग से उचित मुआवजे देने की मांग की। साथ ही कहा कि कबजक बिजली मिस्त्री जान हथेली पर रखकर बिजली पोल पर चढ़ता रहेगा। बिजली मिस्त्री ने बताया कि अगर बिजली विभाग द्वारा पोल पर चढ़ने के लिए सिढ़ी, हाथ के लिए ग्लोव्स आदि मुहैया कराती तो यह घटना नहीं होती। बिजली मिस्त्री ने बिजली विभाग से सेफ्टी यंत्र मुहैया कराने की भी मांग की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें