फरवरी पहले सप्ताह में बनमनखी-बिहारीगंज रेलखंड पर अगले सप्ताह से दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन
-प्रधान मुख्य अभियंता रंजन श्रीवास्तव की अगुवाई में निरीक्षण बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी-बिहारीगंज रेलखंड पर विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण सफल रहा।...

बनमनखी, संवाद सूत्र।
बनमनखी-बिहारीगंज रेलखंड पर विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण सफल रहा। जिससे इसी महीने से उक्त रेलखंड पर इलेक्ट्रिक ट्रेन परिचालन की संभावना बन गई है। रेलवे के वरीय अधिकारियों के साथ इलेक्ट्रिक इंजन चालित विशेष ट्रेन से पहुंचे प्रधान मुख्य अभियंता रंजन श्रीवास्तव की निगरानी में इलेक्ट्रिक इंजन का ट्रायल किया गया। निरीक्षण कर लौटे पीसीई श्रीवास्तव ने कहा कि ट्रायल पूरी तरह से सफल रहा। बनमनखी से बिहारीगंज के बीच 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ाई गई। कहीं भी कोई कमी नजर नहीं आई है। उन्होंने ट्रेन परिचालन के लिए अनुमोदन करने की बात कहने की बात कही। अगले सप्ताह से रेलखंड पर इलेक्ट्रिक ट्रेन के चलने की संभावना जताई जा रही है। इस अवसर पर एडीआरएम जेके सिंह, मुख्य विद्युत अभियंता प्रसेनजीत चक्रवर्ती, मुख्य विद्युत वितरण अभियंता रवि भारती, उपमुख्य विद्युत इंजीनियर निर्माण अमित कुमार, एईई जक्की अनवर, शैलेन्द्र दुबे, संतोष कुमार तिवारी, आशुतोष झा वरीय मंडल विद्युत अभियन्ता भीमसेन सिंह आदि उपस्थित थे।
...छह महीने में दोहरी सौगात :
बनमनखी-बिहारीगंज रेलखंड पर सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे ने छह महीने में दोहरी सौगात दी है। बनमनखी से बिहारीगंज तक ब्रोडगेज गाड़ी परिचालन पिछले साल जुलाई महीने से शुरू हुई। इलेक्ट्रिक इंजन की गाड़ियों के परिचालन के साथ बिहारीगंज तक जाने के लिए पावर बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दरअसल सहरसा से पूर्णिया तक विद्युतीकरण हो जाने से उक्त रेलखंड पर इलेक्ट्रिक ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा था जबकि बिहारीगंज रूट के लिए पावर बदलकर डीजल से ट्रेन परिचालन की जरूरत हो जाती थी। अब इस किचकिच से पूर्णतः छुटकारा मिल जाएगा।
...पांच सालों से बह रही परिवर्तन की बयार :
बनमनखी-बिहारीगंज रेलखंड पर पिछले पांच सालों से परिवर्तन की बयार बह रही है। वर्ष 2016 के जनवरी महीने में उक्त रेलखंड के मीटरगेज से ब्रोडगेज आमान परिवर्तन के लिए मेगा ब्लाक लिया गया था। अगस्त 2016 में उक्त रेलखंड पर ब्राडगेज का काम शुरू हुआ। कार्य में कच्छप गति के कारण वर्ष 2020 में बनमनखी से बीकोठी तक ब्रोडगेज की गाड़ी ने सीटी देना आरंभ किया। वर्ष 2022 में बिहारीगंज तक काम पूरा हुआ और जुलाई 2020 में पहली बार बनमनखी-बिहारीगंज के बीच ब्रोडगेज की गाड़ी को खोल दिया गया।