ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियासौहार्द और भाईचारा के बीच जिले में मनायी ईद

सौहार्द और भाईचारा के बीच जिले में मनायी ईद

रमजानुल मुबारक के तीस रोजा मुकम्मल करने और पूरा महीना इबादत में गुजारने के बाद सोमवार को जिलेभर में ईद पर्व सौहार्द और भाईचारा के माहौल में मनायी गयी। हर जगह सामप्रदायिक सौहार्द का नजारा दिखा। अमन...

सौहार्द और भाईचारा के बीच जिले में मनायी ईद
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाMon, 26 Jun 2017 10:42 PM
ऐप पर पढ़ें

रमजानुल मुबारक के तीस रोजा मुकम्मल करने और पूरा महीना इबादत में गुजारने के बाद सोमवार को जिलेभर में ईद पर्व सौहार्द और भाईचारा के माहौल में मनायी गयी। हर जगह सामप्रदायिक सौहार्द का नजारा दिखा। अमन की तरक्की व भाईचारे के पैगाम के साथ ईद का पर्व जश्न के माहौल में संपन्न हो गया। ईदगाहों में नमाज अदा करने के बाद सभी एक दूसरे के गले मिले और ईद की मुबारकबाद दी। सबसे पहले होस्पीटल कैम्पस ईदगाह में सुबह 7 बजे इसके बाद 8 बजे सज्जादिया ईदगाह का नवाज खजांची हाट जामा मस्जिद में अदा की गयी । 9.00 बजे खजांची जामा मस्जिद में ईद की नमाज अदा की गई। सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम ईद के मद्देनजर जिले भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जिलाधिकारी प्रदीप कुमार झा, एसपी निशांत कुमार तिवारी हर पल खबर ले रहे थे। जिले में शांति व सद्भाव बनाए रखने के उद्देश्य से सभी थानाध्यक्षों एवं प्रखंड व अंचल के अधिकारियों सहित दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी थी। खास बात यह रही कि कहीं से किसी तरह की अप्रिय घटनाओं की सूचना नहीं मिली। जामा मस्जिद मोलवीटोला मधुबनी के इमाम जनाब कुतुबउद्दीन अशरफ ने नवाजियों को ईद की अहमियत बतायी और मानव कल्याण की दुआओं के साथ आपसी भाईचारे को प्रगाढ़ करने की अपील की। जामा मस्जिद खजांचीहाट, अरबिया कालेज, माधोपाड़ा , ओली टोला, खुश्कीबाग गुलाबबाग , चिमनी बाजार ,सिटी , वनभाग चौक, वनभाग पश्चिमटोला ईदगाह में भी अकीदत के साथ ईद की नमाज अदा की गई। डगरूआ प्रखण्ड में सुबह से हीं बच्चे बूढ़े जवान नये -नये कपडे़ पहनकर ईदगाह में जमा होने लगे। प्रखण्ड में कजरा रेहका ईदगाह में.हजारों की भीड़ जुटी थी। नमाज पढ़ने के बाद एक दूसरे से गला मिल ईद की बधाई दी। बायसी से एक प्रतिनिधि के अनुसार नमाज स्थल के अलावे अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न चौक-चाराहों पर पुलिस पदाधिकारी एवं मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए गए थे। त्योहार को लेकर दिनभर लोगों में उत्साह देखा गया। बैसा/अमौर से एक प्रतिनिधि के अनुसार बैसा प्रखंड के रौँटा,पंदरपूर,करबला हाट,मीरपूर, सिरसी, चिल्हाना, मजगामा, दोमुखहाट ,मालोपाड़ा, खुशहालपुर,अख्तियारपूर,बैसा,चैनपुर,चंदेल,धुसमल,चरलवा हाट,इम्दादपूर,पीरमजनू अमौर प्रखंड में मदरसा असातुल-उलुम जामिया मस्जिद अमौर,मदरसा दारूल-उलुम,जामे मस्जिद हलालपूर ईदगाह मैतरा,शहनंगांव,ईइगाह टोला सिहालो बरबटा,कोचका,बडाईदगाह,लालटोली, ईदगाहों पर ईद की नमाज अदा की गयी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें