ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियापूर्णिया अभियंत्रण महाविद्यालय में शुरू हुआ ई-लर्निंग.

पूर्णिया अभियंत्रण महाविद्यालय में शुरू हुआ ई-लर्निंग.

कोरोना वैश्विक महामारी के बीच एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ब्रजेश मल्होत्रा डीएसटी, पटना के मार्गदर्शन पर पूर्णिया अभियंत्रण महाविद्यालय में पढ़ रहे सारे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई ऑनलाइन ई-लर्निंग के द्वारा...

पूर्णिया अभियंत्रण महाविद्यालय में शुरू हुआ ई-लर्निंग.
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाTue, 31 Mar 2020 01:54 AM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वैश्विक महामारी के बीच एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ब्रजेश मल्होत्रा डीएसटी, पटना के मार्गदर्शन पर पूर्णिया अभियंत्रण महाविद्यालय में पढ़ रहे सारे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई ऑनलाइन ई-लर्निंग के द्वारा शुरू की गई है। संस्थान के प्राचार्य इंजीनियर नीरज कुमार ने बताया कि इस वैश्विक महामारी के बीच भी हम दृढ़ संकल्प के साथ छात्र हित में कार्य कर रहे हैं। प्राचार्य ने ई-लर्निंग शुरू करने के लिए एडिशनल चीफ ब्रजेश मल्होत्रा को धन्यवाद दिया। साथ ही पूर्णिया अभियंत्रण महाविद्यालय के संरक्षण में चल रहे तीन अन्य इंजीनियरिंग कॉलेज गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज किशनगंज, गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज खगड़िया एवं श्री फणीश्वर नाथ रेणु कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, अररिया की भी पढ़ाई ऑनलाइन ई-लर्निंग के द्वारा शुरू कर दिये जाने की जानकारी दी गई है।

संस्थान के प्राचार्य ई. नीरज कुमार ने बताया कि बीटेक प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष के छात्र एवं छात्राओं का ब्रांच एवं सब्जेक्टवाईज अलग अलग वाट्सअप ग्रुप बनाया गया है। सिविल इंजीनियरिंग , मैकनिकल इंजीनियरिंग,इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग एवं ईसीई ब्रांचेज की पढ़ाई व्हाट्सएप ग्रुप, यूट्यूब वीडियो लेक्चरर्स एवं पीसीई पूर्णिया के वेबसाइट पर ऑनलाइन शुरू की गई है। संस्थान के सिविल डिपार्टमेंट के एचओडी प्रो. सौरभ कुमार को ऑनलाई ई-लर्निंग कोडिनेटर बनाया गया है। उन्होंने बताया कि संस्थान के सारे प्रोफ़ेसर अपने स्तर पर छात्र हित में इस संकट की घड़ी में भी ऑनलाइन पढ़ा रहे हैं। इस व्हाट्सएप ग्रुप में संस्थान के सारे छात्रों को ब्रांच एवं सेमेस्टर वाइज ऐड किया गया है। साथ ही साथ सारे शिक्षकों के द्वारा अपने-अपने सब्जेक्ट का लेक्चर एवं टॉपिक वाईज ई कंटेंट जैसे पीडीएफ हैड रिटेन नोटस्, पीपीटी, ऑनलाइन विडियो लेक्चर, एनपीटीईएल लेक्चर और ससमय डाला जाता है। इस ग्रुप में छात्रों का अलग से ऑनलाइन क्यूरी सेशन भी रखा जाता है। संस्थान के सारे छात्र असाइनमेंट का सबमिशन शिक्षक के ईमेल आईडी पर ऑनलाइन करेंगे एवं सारे छात्रों को उनका असाइनमेंट के स्कोर को ऑनलाइन उनको भेज दिया जाएगा । संस्थान के सारे शिक्षक अपने टाइम टेबल के अलावा भी छात्रों को अलग से टाइम देकर ई-लर्निंग प्लेटफार्म के जरिए पढ़ाने के लिए समर्पित है। यह संस्थान के द्वारा उठाया गया सराहनीय कदम है। एचओडी सिविल प्रो. सौरभ कुमार, सहायक प्राध्यापक मैकेनिकल प्रो. विकास कुमार ,एचओडी मैकेनिकल प्रोo विकास चंद्र दिनकर सहायक प्राध्यापक सिविल प्रोo अभिषेक कुमार रवि, एचओडीईसीई प्रो. इफ्तेखार आलम, एचओडी इलेक्ट्रिकल प्रो. मनोज कुमार रजक, सहायक प्राध्यापक मैकेनिकल प्रो. जितेंद्र कुमार एवं सहायक प्राध्यापक इंग्लिश प्रो. मीनल विजय ने अपने अपने विषय की जिम्मेदारी लेते हुए ऑनलाइन पढ़ाना शुरू कर दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें