ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियातीसरी आंख से होगी दुर्गापूजा में निगरानी

तीसरी आंख से होगी दुर्गापूजा में निगरानी

तीसरी आंख से होगी दुर्गापूजा में

तीसरी आंख से होगी दुर्गापूजा में निगरानी
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाWed, 10 Oct 2018 12:51 AM
ऐप पर पढ़ें

दुर्गापूजा के दौरान तीसरी आंख से पूरे शहर की पुलिस निगरानी करेगी। एसपी विशाल शर्मा ने बताया कि शहर में 198 जगहों पर सीसीटीवी लगाए जाने का लक्ष्य है। दुर्गापूजा के दौरान 78 कैमरे क्रियाशील रहेंगे। सीसीटीवी की मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम की खासतौर से व्यवस्था की गई है। एसपी ने बताया कि जिले में शांति एवं सौहार्द के साथ पूजा संपन्न कराने के लिए पूर्णिया पुलिस प्रतिबद्ध है। इसके लिए जिले के सभी एसडीपीओ, इंस्पेक्टर व थानेदारों की जवाबदेही तय कर दी गई है। अवांछित तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी। जबकि पूजास्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी। इसके अलावे प्रमुख चौक-चौराहों पर भी पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। उन्होंने बताया कि पूजा के दौरान यातायात को सुचारू रखने पर प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी प्रकार की अवांछित गतिविधि देखने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। सूचक की गोपनीयता बरकरार रखते हुए पुलिस फौरन कार्रवाई करेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें