Durga Puja Peace Committee Meeting Held to Ensure Safe and Harmonious Celebrations दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति का बैठक संपन्न, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsDurga Puja Peace Committee Meeting Held to Ensure Safe and Harmonious Celebrations

दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति का बैठक संपन्न

फोटो-22purn49-शांति समिति की बैठक में मौजूद अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि। रानीपतरा, संवाद सूत्र। दुर्गा पूजा को लेकर सोमवार को मुफस्सिल थाना में शांति

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाTue, 23 Sep 2025 03:26 AM
share Share
Follow Us on
दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति का बैठक संपन्न

रानीपतरा, संवाद सूत्र। दुर्गा पूजा को लेकर सोमवार को मुफस्सिल थाना में शांति समिति की बैठक की गई। अध्यक्षता मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुदीन राम ने की। वहीं बैठक में मुख्य रूप से एसडीपीओ ज्योति शंकर, बीडीओ शैलेश कुमार केशरी, सीओ संजीव कुमार, प्रखंड प्रमुख जियाउल हक, जिला पार्षद राजीव सिंह, उपप्रमुख ललन सिन्हा मौजूद थे। एसडीपीओ ज्योति शंकर ने कहा कि मेले का आयोजन करने वाले को मेले में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी रखना अनिवार्य है। पूजा व कार्यक्रम को लेकर लाइसेंस लेना अनिवार्य है, एवं प्रतिमा विसर्जन के समय वीडियोग्राफी करने की बात कही गई। वहीं बीडीओ सैलेश कुमार केशरी ने कहा अश्लील गानों और डी जे बजाने पर पाबंदी रहेगी।

उन्होंने कहा कि सभी पूजा कमेटी अपने अपने कार्यकर्ता को आईडी कार्ड बनाकर देंगे और डीजे पर पूर्णतः पाबंदी रहेगी। किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना की जानकारी मुफस्सिल थाना को देने की बात कही। ........................... दूर्गा पूजा व मेला को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न, सौहार्दपूर्ण आयोजन पर जोर फोटो- 22purn34- चम्पानगर मे आयोजित बैठक में शामिल अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि। केनगर, एक संवाददाता। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बनेली स्टेट राजघराने परिवार चम्पानगर द्वारा चम्पानगर स्थित दुर्गा मंदिर एवं रामनगर गांव स्थित दुर्गा मंदिर में राजकीय परंपरा के साथ दुर्गा पूजा एवं मेले का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर चम्पानगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता एसडीपीओ राजेश कुमार ने की। बैठक में रामनगर ड्योढ़ी परिवार के हिमकर मिश्रा, अंचल पुलिस निरीक्षक जयप्रकाश सिंह, थानाध्यक्ष अनुपम कुमारी सहित कई पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। एसडीपीओ ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान मजिस्ट्रेट और सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी। पूजा कमिटियों को सीसीटीवी कैमरे लगाने और अभिलंब लाइसेंस प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। थानाध्यक्ष अनुपम कुमारी ने कहा कि प्रतिमा स्थल पर श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बेरिकेडिंग की सुदृढ़ व्यवस्था की जाएगी। साथ ही, प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। थानाध्यक्ष ने चेतावनी दी कि अराजकता फैलाने वाले युवकों, बाइक से हुड़दंग मचाने वालों, और महिला श्रद्धालुओं को परेशान करने वाले मनचलों पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी। पूजा कमिटियों को आईडी कार्ड के साथ महिला व पुरुष वालंटियर तैनात करने का निर्देश दिया गया है। आयोजकों के अनुसार, सप्तमी से दशमी तक दुर्गा मंदिर परिसर में सोने-चांदी से अलंकृत प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस छावनी जैसी सुरक्षा व्यवस्था की मांग की गई है। प्रतिमाओं के विसर्जन यात्रा के दौरान मसुरिया, मवेशी हाट चम्पानगर एवं गांधी चौक चरैया रहिका जैसे मुख्य स्थलों पर बेरिकेटिंग लगाने का निर्देश आयोजकों को दिया गया। बैठक में पूर्व जिला परिषद सदस्य सुनील मेहता, पूर्व मुखिया विजय प्रकाश गौतम, समाजसेवी रामकुमार सिंह, राजेश नाथ पाठक, मुखिया मंगल ऋषि, मो. रियाज, मो. रशीद आलम उर्फ लड्डू, कदम लाल मेहता, मो. इबरार समेत दर्जनों स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे। .................................. पूजा पंडाल ने लगेगा सीसीटीवी कैमरा, डीजे पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध फोटो-22purn57बायसी में आयोजित शांति समिति की बैठक में अधिकारी एवं अन्य। बायसी, एक संवाददाता। बायसी थाना परिसर में अपर थानाध्यक्ष सुरेश कुमार की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर जनप्रतिनिधि के साथ शांति समिति की एक बैठक आयोजन किया गया। बैठक में एसडीएसपी जितेंद्र पांडे ने कहा सभी पूजा पंडाल में सीसीटीवी लगाना अनिवार्य है। पंडाल में पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था करना है एवं पंडाल सही से बनवाएं। एसडीएम अभिषेक रंजन ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं पूजा समिति ने अपील करते हुए कहा कि आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गापूजा मनाने और शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सहयोग करे । उन्होंने कहा कि यदि आपके आस पास किसी भी तरह की कोई आपत्ति जनक कार्य हो तो सूचना मिले तो आप बेहिचक इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि प्रशासन सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर चल रहे हैं किसी भी खबर को बिना जांच शेयर ना करें अफवाह फैलाने वाले पर ध्यान दें। किसी भी प्रकार की कोई अफवाह होती है तो उसकी सूचना स्थानीय थाना को तुरंत दें। अपर थानाध्यक्ष ने कहा कि दुर्गा पूजा में सभी पूजा पंडाल वाले को लाइसेंस लेना अनिवार्य है। सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाना जरूरी है। मौके पर नगर पंचायत मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कुर्बान अली, हसन रजा, पवन भगत, आशकरण जैन, विशाल जैन एवं जयाकांत कर आदि दर्जनों प्रतिनिधि मौजूद थे। ........................... दुर्गा पूजा पंडाल का फीता काटकर हुआ उद्घाटन धमदाहा, एक संवाददाता। अनुमंडल मुख्यालय धमदाहा नेहरु चौक के कोसी कॉलोनी प्रांगण स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में पूजा से पूर्व फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम की उपस्थिति में मुख्य पार्षद रानी देवी ने फीता काटकर पूजा समिति के कार्यों का विधिवत उद्घाटन किया। इससे पूर्व दुर्गा पूजा एवं दशहरा मेला आयोजन समिति के तरफ से मुख्य पार्षद रानी देवी, अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम एवं अन्य लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मेला आयोजन समिति के सदस्य मनीष कुमार सिंह ने आए हुए अतिथि को मेला आयोजन के विस्तृत रूपरेखा की जानकारी दिया। दशहरा मेला को भव्य एवं आकर्षक बनाने के लिए की गई तैयारी से अनुमंडल पदाधिकारी एवं मुख्य पार्षद को अवगत कराया। इस दौरान रावण वध से लेकर दूसरे सभी कार्यक्रम की जानकारी दिया। रानी देवी ने कहा कि नेहरू चौक पर लगने वाला दशहरा मेला क्षेत्र में अलग पहचान रखता हैं। इस दौरान सुखदेव ओझा, शंभू शर्मा, जगन्नाथ यादव, कैलाश मेहता, वार्ड पार्षद विजय कुमार साह, अजय शर्मा, रूपेश कुमार राय, हरे राम, प्रमोद राय, सुमन कुमार सिंह उर्फ गुड्डू, विनोद रजक, विनय भारती आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।