ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाबेमौसम आंधी व वर्षा से किसानों मक्का की फसल बर्बाद.

बेमौसम आंधी व वर्षा से किसानों मक्का की फसल बर्बाद.

धमदाहा प्रखंड क्षेत्र के किसान कोरोना जैसी महामारी को लेकर पहले से ही खासे परेशान हैं। वहीं दूसरी तरफ मंगलवार अहले सुबह से ही बेमौसम तेज आंधी और वर्षा ने मक्का की फसलों को पूरी तरह से चौपट कर दिया...

बेमौसम आंधी व वर्षा से किसानों मक्का की फसल  बर्बाद.
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाWed, 22 Apr 2020 12:54 AM
ऐप पर पढ़ें

धमदाहा प्रखंड क्षेत्र के किसान कोरोना जैसी महामारी को लेकर पहले से ही खासे परेशान हैं। वहीं दूसरी तरफ मंगलवार अहले सुबह से ही बेमौसम तेज आंधी और वर्षा ने मक्का की फसलों को पूरी तरह से चौपट कर दिया है। प्रकृति ने ऐसा क्रूर मजाक किया कि किसानों के समक्ष आत्महत्या की स्थिति उत्पन्न हो गई है। आंधी और वर्षा से क्षेत्र के सैकड़ों एकड़ में लगे मक्का, की फसल के साथ-साथ आम, लीची आदि फसल काफी मात्रा में बर्बाद हुआ है। जिससे किसानों की कमर टूट गई है। क्षेत्र के किसानों बताया कि एक तो कोरोना के वजह से किसानों को फसल काटने के लिए मजदूर नहीं मिल रहे थे। इसी बीच अचानक हुए आंधी-तूफान के वजह से उनके खेतों में लगे मक्के और गेंहू की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई। दूसरी ओर, बेमौसम बारिश से मीरगंज बाजार सहित आस-पास के गांवों की सूरत बिगाड़ कर रख दी है। बाजार में पानी की निकासी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से सड़कों पर जगह-जगह पानी जमा हो गया है। इसके कारण राहगीरों को आने जाने में भारी समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है। वहीं जगह जगह पड़े कचडे का ढेर एवं गंदगी लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। लोगों ने बताया कि एक तो कोरोना जैसी महामारी से लोगों में भय बना हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें