ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियालापरवाही के कारण नपे थानाध्यक्ष, बायसी एसडीपीओ से 24 घंटे में मांगी जांच रिपोर्ट

लापरवाही के कारण नपे थानाध्यक्ष, बायसी एसडीपीओ से 24 घंटे में मांगी जांच रिपोर्ट

पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता बायसी थाना क्षेत्र के मझुआ गांव की घटना को लेकर पुलिस...

लापरवाही के कारण नपे थानाध्यक्ष, बायसी एसडीपीओ से 24 घंटे में मांगी जांच रिपोर्ट
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाTue, 25 May 2021 04:21 AM
ऐप पर पढ़ें

पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता

बायसी थाना क्षेत्र के मझुआ गांव की घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने बायसी के थानाध्यक्ष अमित कुमार को निलंबित कर दिया है। बायसी एसडीपीओ मनोज कुमार राम से 24 घंटे के अंदर जांच प्रतिवेदन रिपोर्ट समर्पित करने का आदेश दिया है । फिलहाल बायसी थानाध्यक्ष की कमान धमदाहा सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार सुमन को दिया गया है। पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच पड़ताल के दौरान यह बात सामने आई थी कि जिस रात्रि को घटना हुई थी शाम के समय बायसी थानाध्यक्ष को पीड़ित परिवार के सदस्यों के द्वारा घटना की सूचना दी गई थी और बताया गया था कि उन लोगों के साथ मारपीट की जा रही है । इसके बावजूद भी थानाध्यक्ष लापरवाही बरतते हुए घटनास्थल पर पुलिस की टीम को नहीं भेजा था और जब घटना हो गई तो इसके बाद भी सही तरीके से उसका निष्पादन नहीं किया गया। इस घटना के बाद एक दर्जन से अधिक बिंदुओं पर जांच पड़ताल करने का दिशा निर्देश दिया गया है । फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था कायम है और किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर तुरंत पुलिस की टीम को सूचना देने का निर्देश परिजन और आसपास के लोगों को दी गई है। मौके पर पुलिस की टीम भी तैनात सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की कोताही बरतने पर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें