ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियापुलिस एसोसिएशन के दर्जनों अध्यक्ष बदले लेकिन क्लब और जर्जर मार्केट की नहीं बदली तस्वीर

पुलिस एसोसिएशन के दर्जनों अध्यक्ष बदले लेकिन क्लब और जर्जर मार्केट की नहीं बदली तस्वीर

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पुलिस एसोसिएशन और पुलिस मेंस एसोसिएशन के अंतर्गत संचालित तीन...

पुलिस एसोसिएशन के दर्जनों अध्यक्ष बदले लेकिन क्लब और जर्जर मार्केट की नहीं बदली तस्वीर
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाSun, 22 Jan 2023 12:01 AM
ऐप पर पढ़ें

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।

पुलिस एसोसिएशन और पुलिस मेंस एसोसिएशन के अंतर्गत संचालित तीन दर्जन से अधिक दुकानों से प्रत्येक माह लाखों रुपए का राजस्व की प्राप्ति हो रही है। लेकिन दुकानदारों को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पाती है। शौचालय और शुद्ध जल दुकानदारों को मयस्सर नहीं हो पा रहा है। जबकि इस मामले को लेकर कई बार दुकानदारों ने पुलिस मेंस एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष से बुनियादी सुविधा बहाल करवाने को लेकर गुहार लगा चुके हैं। थाना चौक पर पुलिस एसोसिएशन के अंतर्गत दुकान संचालित हो रहे हैं जो काफी जर्जर हो चुका है। नियमित रूप से दुकानदारों के द्वारा किराया दिया जा रहा है। लेकिन सुरक्षा से लेकर बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव है। इनमें से कई ऐसे दुकानदार हैं जो कहने के लिए तो कागज पर एक दुकान लिया है। लेकिन काफी जगहों का उपयोग अपनी दुकान के हित को लेकर कर रहा है। सरकारी बस स्टैंड के समीप एक फर्नीचर की दुकानदार के द्वारा काफी जगह को अपने उपयोग में प्रतिदिन लाया जाता है। इसी तरह इसी मार्केट में कई ऐसे गैरेज संचालक भी हैं जो कई दुकानों के जगह का उपयोग अपने आगे कर रहे हैं। भट्टा बाजार के लखन लाल चौक पर पुलिस मेंस एसोसिएशन के द्वारा दुकान का संचालन होता है। लेकिन दुकानदार को एक गिलास पानी के लिए पुलिस ठाकुरबाड़ी जाना पड़ता है। इसके आसपास कोई जगह ही नहीं है। जहां पर दुकानदार पानी और शौचालय का उपयोग कर सके।

.... परिजनों के नाम से आवंटित करवा रखा है कई पुलिसकर्मियों ने दुकान

पुलिस मेंस एसोसिएशन और पुलिस एसोसिएशन के मैनुअल के अनुसार ऐसे दुकान का आवंटन किसी भी पुलिसकर्मी के परिजन या उनके नाम से आवंटित नहीं होने का नियम दर्शाया गया है। लेकिन इन दोनों जगह पर कई ऐसे दुकान हैं जो कई पुलिसकर्मी अपने परिजनों के नाम से लेकर रखा है। भट्टा बाजार में किराया काफी महंगा होता है। लेकिन कुछ ही रुपया प्रति माह देकर ऐसे दुकान का संचालन हो रहा है। बताया जाता है कि पूर्व के कई ऐसे पुलिस पदाधिकारी दारोगा और इंस्पेक्टर हैं जो अपने परिजनों के नाम से दुकान लेकर रखा है। फिर रिटायरमेंट होने के बाद दुकानों पर अपने परिजनों के साथ चलाने का काम कर रहा है।

.... किराया वसूली में भी है कई पैंच

पुलिस एसोसिएशन के अंतर्गत संचालित थाना चौक के कई दुकानदारों के पास वर्षों से किराया बकाया है। कई नवनिर्वाचित अध्यक्षों के द्वारा किराया वसूली भी किया गया। लेकिन इसका कोई स्पष्ट लेखा-जोखा नहीं है। इस संदर्भ में पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि 26 जनवरी को हुए पदभार ग्रहण करेंगे। इसके बाद इस तरह के तमाम बिंदुओं का अवलोकन करने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर निवर्तमान अध्यक्ष इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया है कि इस तरह के लेनदेन समेत अन्य कागजात सब इंस्पेक्टर जितेंद्र शर्मा, ललित शुक्ला और पंकज कुमार पंथ के पास है। ऐसे पुलिस कर्मी हैं जो पुलिस क्लब के कमरे को पिछले कई सालों से अपने पास ही रखे हुए हैं।

... रंग-रोगन के लिए ही मिलता है रुपया

पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल कुमार राय ने बताया कि रंग-रोगन एवं अन्य बुनियादी काम के लिए ही पुलिस अधीक्षक से आदेश मिलने के बाद रुपया प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि पुलिस ठाकुरबारी में सार्वजनिक रूप से दुर्गा पूजा समेत अन्य कार्यक्रम का आयोजन किए जाते हैं। जिसमें आसपास के लोगों से चंदा भी इकट्ठा किया जाता है। उन्होंने बताया कि कई पुलिसकर्मियों ने अपने परिजन के नाम से कुछ दुकान पूर्व में ही लेकर रखा है। दुकान आवंटन रहने की वजह से इस मामले में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने बताया कि भट्ठा बाजार में किराया काफी ऊंचा होता है। लेकिन सरकारी दर पर पुलिस प्रशासन के द्वारा काफी सस्ती दरों पर दुकानदारों से किराया लिया जा रहा है।

.... आधुनिक बनाने की है कवायद

पुलिस एसोसिएशन के द्वारा संचालित पुलिस क्लब को आधुनिक बनाने की कवायद पिछले कई सालों से चल रहा है। निवर्तमान अध्यक्ष इंस्पेक्टर राजकिशोर शर्मा के द्वारा एक साथ कई पुलिसकर्मियों को आराम करने को लेकर एसी और चारपाई की व्यवस्था की गई है ताकि अन्य जिलों से आए पुलिसकर्मी काफी आराम से रह सके। लेकिन पुलिस क्लब में भी कई बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। अभी भी इसके कायाकल्प होने में काफी रुपए की जरूरत है। लेकिन इस तरह के तमाम बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े