ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियापरशुराम मंदिर निर्माण के लिए जमीन दान.

परशुराम मंदिर निर्माण के लिए जमीन दान.

दस्यों की बैठक महानगर अध्यक्ष राजीव राय की अध्यक्षता में जलसा विवाह भवन के प्रांगण में हुई। बैठक में मुख्य रूप से संगठन विस्तार के लिए विचार-विमर्श किया गया। बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि महानगर...

परशुराम मंदिर निर्माण के लिए जमीन दान.
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाTue, 01 Sep 2020 04:24 AM
ऐप पर पढ़ें

दस्यों की बैठक महानगर अध्यक्ष राजीव राय की अध्यक्षता में जलसा विवाह भवन के प्रांगण में हुई। बैठक में मुख्य रूप से संगठन विस्तार के लिए विचार-विमर्श किया गया। बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि महानगर अध्यक्ष के पिताजी की अंतिम इच्छा थी उनकी जमीन पर परशुराम जी का मंदिर बने। राजीव राय अपने पिताजी की इच्छा पूर्ति करते हुए पांच कट्ठा जमीन चूनापुर में परशुराम सेवा संघ के नाम कर दिया। परशुराम सेवा संघ के सभी पदाधिकारियों ने राजीव राय का धन्यवाद करते हुए कहा कि इससे बढ़कर खुशी की बात और क्या हो सकती है कि मंदिर निर्माण के लिए उन्होंने जमीन दान की है। इसके बाद संघ के द्वारा नवनिर्वाचित सदस्यों का स्वागत किया गया। नवनिर्वाचित सदस्यों में मुख्य रूप से रत्नेश पांडेय, अजीत झा, किशोर पाठक एवं रमन झा को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश महासचिव व पूर्णिया-कटिहार संगठन प्रभारी भानू प्रताप पांडेय, युवा जिला अध्यक्ष सत्यम ठाकुर, जिला कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार, आलोक कुमार, नटवर मिश्रा, राजन झा रत्नेश, रत्नेश मिश्रा, एसएम झा, आशुतोष झा, रतन झा, निखिल मिश्रा समेत कई अन्य युवा कार्यकर्ता शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें