ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियास्वास्थ्य केंद्रों पर बेहतर काम करने वाले डॉक्टर हुए सम्मानित

स्वास्थ्य केंद्रों पर बेहतर काम करने वाले डॉक्टर हुए सम्मानित

धमदाहा, एक संवाददाता। स्वास्थ्य कल्याण केंद्र में बेहतर व्यवस्था करने को लेकर अनुमंडल...

स्वास्थ्य केंद्रों पर बेहतर काम करने वाले डॉक्टर हुए सम्मानित
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाSun, 22 Jan 2023 12:11 AM
ऐप पर पढ़ें

धमदाहा, एक संवाददाता।

स्वास्थ्य कल्याण केंद्र में बेहतर व्यवस्था करने को लेकर अनुमंडल अस्पताल धमदाहा के प्रभारी उपाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार को राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा मैडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया है। राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी पत्रांक 5617 दिनांक 26.12.2022 के माध्यम से अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा के अन्तर्गत पड़ने वाले स्वास्थ्य कल्याण केंद्र रूपसपुर खगहा में बेहतर व्यवस्था बहाल करने को लेकर उन्हें गुणवत्ता नवाचार सम्मेलन में बुलाकर सम्मानित किया गया है। राज स्वास्थ्य समिति के द्वारा आयुष्मान भारत के तहत कायाकल्प योजना का नाम देकर जिला के विभिन्न जगहों में संचालित अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों को चिन्हित किया गया था। चिन्हित स्वास्थ्य केंद्रों पर बेहतर सुविधा बहाल कर कायाकल्प करने को लेकर पूर्णिया जिला के तीन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पुरस्कृत किया गया है जिसमें अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा के प्रभारी उपाधीक्षक मनोज कुमार एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, केनगर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं अस्पताल प्रबंधक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं जिला शहरी स्वास्थ्य सलाहकार को कायाकल्प विजेता की श्रेणी में रख कर सम्मानित किया गया है। बताया जाता है कि अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा अंतर्गत स्वास्थ्य कल्याण केंद्र रूपसपुर खगहा को बेहतर रूप से संचालित करने एवं स्वास्थ्य सुविधा बहाल करने को लेकर पुरस्कार हेतु चयन किया गया है। हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर आयुष्मान भारत के तहत क्षेत्र के लोगों को कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। क्षेत्र के लोगों को कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े