हैदराबाद प्रकरण में एक पीड़िता को बलात्कार के बाद उसे जिंदा जला देने के घटना के विरोध में पंचमुखी मंदिर के समीप स्थित पशु औषधालय के चिकित्सकों ने बुधवार को कैंडल मार्च निकाला। इस कैंडल मार्च में पशु औषधालय के कई चिकित्सकों ने भाग लिया। इस कैंडल मार्च का नेतृत्व करते हुए पशु शल्य चिकित्सक डॉ आनंदी प्रसाद सिंह ने कहा हैदराबाद में पीड़िता के साथ जो घटना हुई वह पूरी तरह से अमानवीय है। इस घटना की जितनी निंदा की जाय वह कम है। उन्होंने कहा यह बहुत ही अमानवीय और जघन्य अपराध है, ऐसे कृत्य करने वाले करने वाले अपराधियों को फांसी से भी बत्तर सजा देनी चाहिए। मौके पर क्षेत्रीय निदेशक डॉ जयप्रकाश नारायण ने कहा इस सरकार को इस पर ठोस कदम उठाना चाहिए । आये दिन दिन हमारे देश में बलात्कार की घटना जिस प्रकार बढ़ रही है ऐसी स्थिति में हम और हमारा समाज आखिर कैसे सुरक्षित रह सकता है। अवर प्रमंडल पशुपालन पदाधिकारी डॉ आमोद प्रसाद सिंह ने कहा ऐसे अपराधियों को बचाना और बचाने वाले को भी कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि इस प्रकार की कुकृत्य समाज में कोई व्यक्ति करने की हिम्मत न जुटा पाए। डॉ विशेश्वर प्रसाद कनीय पशु चिकित्सक ने संलिप्त अपराधियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। जबकि सहायक प्रबंधक बकरी पालन स प्रजनन प्रक्षेत्र के डॉक्टर मोहम्मद अतीक राम ने उन सभी चारों आरोपियों को बीच चौराहे पर सजा देने का भी मांग की है। कैंडल मार्च पशु अस्पताल से पैदल निकालते हुए पंचमुखी मंदिर स्थित हनुमान मंदिर तक गई। इस दौरान पीड़िता के हत्यारों को फांसी देने की मांग उठाई। कैंडल मार्च में शामिल सभी लोगों ने दाहिने हाथ में काला काली पट्टी लगाकर शोक भी व्यक्त किया और मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
अगली स्टोरी