ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाकड़ी निगरानी में शुरू हुई डीएलएड की परीक्षा

कड़ी निगरानी में शुरू हुई डीएलएड की परीक्षा

मंगलवार से कड़ी निगरानी के बीच 15 केन्द्रों पर डीएलएड की परीक्षा शुरू हो गई

कड़ी निगरानी में शुरू हुई डीएलएड की परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाWed, 26 Sep 2018 01:43 AM
ऐप पर पढ़ें

मंगलवार से कड़ी निगरानी के बीच 15 केन्द्रों पर डीएलएड की परीक्षा शुरू हो गई। पहले दिन कोड 501 की परीक्षा में 994 परीक्षार्थियों ने भाग लिया, जबकि 33 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। एनडी कॉलेज रामबाग में 91 में 91, जेएलएनएम हाईस्कूल गुलाबबाग में 87 में 87, राजा पृथ्वी चंद उवि पूर्णिया सिटी में 80 में 78, ब्राइट कॅरियर में 50 में 48 और पूर्णिया उवि में 74 में 74 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जबकि अंचित साह हाईस्कूल बेलौरी में 53 में 47, सेंट पीटर इंग्लिश मीडियम में 78 में 75, मिल्लिया कॉन्वेंट में 42 में 41, माउंट कार्मेल स्कूल में 95 में 95 और डॉन बास्को में 73 में 65 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए। इसी तरह बीबीएम हाईस्कूल में 79 में 75, एमआईटी रामबाग में 57 में 56, बिजेन्द्र पब्लिक स्कूल में 48 में 47,सेंट पीटर हिन्दी मीडियम में 56 में 49 और जिला स्कूल में 64 में 63 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक ली गई। परीक्षा के दौरान 500 गज की परिधि में धारा 144 लागू रही। यह परीक्षा 29 सितंबर तक चलेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें