District Collector Reviews Implementation of Welfare and Development Schemes in Purnia जिले में 21000 नीलाम पत्र वाद लंबित, 200 करोड़ की राशि होगी वसूल, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsDistrict Collector Reviews Implementation of Welfare and Development Schemes in Purnia

जिले में 21000 नीलाम पत्र वाद लंबित, 200 करोड़ की राशि होगी वसूल

-फोटो : 7 : समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए डीएम कुंदन कुमार। पूर्णिया, वरीय संवाददाता। जिलाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित प्र

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 30 Dec 2024 11:46 PM
share Share
Follow Us on
जिले में 21000 नीलाम पत्र वाद लंबित, 200 करोड़ की राशि होगी वसूल

पूर्णिया, वरीय संवाददाता। जिलाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित प्रज्ञान सभागार में जिला स्तरीय सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गयी। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में लगभग 21000 नीलाम पत्र वाद लंबित है जिसमें लगभग 200 करोड़ की राशि वसूल किया जाना है। सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी वादों के निष्पादन तथा राशि की वसूली में तेजी लाए जिससे सरकारी राशि की वसूली हो सके। जिलाधिकारी द्वारा नीलाम पत्र वादों के निष्पादित मामलों को राजस्व विभाग के पोर्टल पर ससमय अपलोड करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिला अन्तर्गत संबंधित पंचायतों,नगर निगम,नगर परिषद,नगर पंचायतों में सार्वजनिक पोखर तालाब कुआं चापाकल आदि के सौंदर्यीकरण तथा सोख्ता निर्माण के शेष लम्बित कार्यों का निष्पादन निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ योग्य लाभकों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसके लिए कैंप मोड में पदाधिकारियों को कार्य कराने का निर्देश दिया गया। पंचायत सरकार भवन एवं मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट तथा पक्की नली गली के प्रगति की समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि शेष लम्बित कार्यों के निष्पादन में तेजी लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि लंबित मामलों को हर हाल में शून्य करें। सभी सरकारी कार्यालयों पर रुफ टॉप सोलर योजना से सोलर पैनल लगाने का निर्देश बुडको तथा विद्युत आपूर्ति प्रमंडल पूर्णिया के अभियंता को दिया गया।

खेल विभाग की योजनाओं की समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला अंतर्गत सभी पंचायतों में अविलंब सभी पंचायतों में स्पोर्ट्स क्लब का गठन करने हेतु आवेदन का निर्देश वरीय उप समाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी को दिया गया है। जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि अभी तक 223 खेल मैदान के लिए जमीन उपलब्ध हो गया। शेष सात खेल मैदान हेतु संबंधित अंचलाधिकारी को जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित भूमि सुधार उपसमाहर्ता को निर्देशित किया गया कि शीघ्र उपयुक्त भूमि चिन्हित कर खेल मैदान निर्माण हेतु ससमय प्रस्ताव उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा जिले के सभी पंचायतों में खेल मैदान निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा टेलीमेडिसिन के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को चिकित्सा परामर्श देने हेतु सिविल सर्जन को कई आवश्यक निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों में यह सुविधा हो इसे सुनिश्चित करें। बैठक में डीडीसी सुश्री चंद्रिमा अत्री, निदेशक डीआरडीए सह जिला गोपनीय प्रभारी श्री नीरज नारायण पांडेय, अनुमंडल पदाधिकारी सदर पार्थ गुप्ता,अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राजेश कुमार उपस्थित थे। अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।