ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियातंजीमुल मदरसा बायसी में कांग्रेस के कार्यकर्ता द्वारा माक्स वितरण किया

तंजीमुल मदरसा बायसी में कांग्रेस के कार्यकर्ता द्वारा माक्स वितरण किया

बायसी । एक संवाददाता तंजीमुल मदरसा बायसी में कांग्रेस के कार्यकर्ता द्वारा माक्स वितरण किया तंजीमुल मदरसा बायसी में कांग्रेस के कार्यकर्ता द्वारा माक्स वितरण किया तंजीमुल मदरसा बायसी में कांग्रेस के...

तंजीमुल मदरसा बायसी में कांग्रेस के कार्यकर्ता द्वारा माक्स वितरण किया
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाSat, 21 Mar 2020 03:59 PM
ऐप पर पढ़ें

बायसी । एक संवाददाता

बायसी अनुमंडल मुख्यालय के बायसी पश्चिम चौक के समीप तंजीमुल मुस्लमीन मदरसा में कांग्रेस कार्यकर्ता ने एक कार्यक्रम कर लोगों कि बीच माक्स का वितरण किया । तंजीमुल मुस्लमीन मदरसा में जुमे की नमाज अदा करने के बाद कांग्रेस नेता शकिलूर रहमान ने बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए हाथ को लगातार साफ करते रहे एवं हाथ को मुंह, नाक एवं आंख में हाथ ना ले। सेटेलाईजर का प्रयोग करे। एवं खासने एवं छिकने वक्त स्माल का प्रयोग करे। एवं खार्सी होने से माक्स का प्रयोग करे। खुद भी सुरक्षित रहे दूसरे को भी सुरक्षित रहे के लिए साफ - सफाई का ध्सान रखने कि बता कहीं। उन्होंने कहा कि अभी पुरा विश्व कोरोना वायरस की चपेट में है इसीलिए हम सब मिल कर इसका सामना करने के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है । वहीं विधान सभा अध्यक्ष सलमान अहमद ने कहा कि एक साथ ज्यादा लोगों को ईकट्ठे ना हो, जहां तक कोशिश हो कि लोग अपने अपने घर पर ही रहे और लोगों के संपर्क में ना आए। सेनीटाइजर का प्रयोग करें । कोरोना वायरस से बचने का एक ही उपाय है कि इसमें पूरी तरह सतर्कता बढ़ती जाय तो ही इस बीमारी से लड़ा जा सकता है । इस मौके पर मुखिया संघ अध्यक्ष जावेद एकबाल, जफर आलम, मंजर आलम एवं अजीजुल रहमान आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें