ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाअतिक्रमण से राहगीर परेशान

अतिक्रमण से राहगीर परेशान

शहर में चौके-चौराहे के समीप अतिक्रमण से राहगीर परेशान

अतिक्रमण से राहगीर परेशान
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाThu, 12 Jul 2018 01:14 AM
ऐप पर पढ़ें

पूर्णिया। शहर में चौके-चौराहे के समीप अतिक्रमण से राहगीर परेशान हैं। आरएन साह चौक, गिरिजा चौक, मधुबनी चौक पर सड़कों के किनारे विक्रेताओं के द्वारा सामान बेचे जा रहे हैं। आरएनसाह चौक पर फुटपाथ तो जनता के चलने के लिए बनाया गया है लेकिन इस पर सामान बेचने वालों का कब्जा रहता है। वाहनों की बढ़ती जा रही संख्या के कारण सड़कें छोटी होने लगी है। ऐसे में पैदल यात्रियों को काफी दिक्कत हो रही है। मधुबनी चौक और गिरिजा चौक पर भी ऑटो व रिक्शा लगे होने से जाम लगा रहता है। राहगीरों के लिए चौराहे को पार करना भी मुश्किल हो जाता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें